24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली से बाड़मेर तक चलेगी मण्डोर एक्सप्रेस

- यात्रियों की सुविधा के लिए लगेंगे एलएचबी कोच

less than 1 minute read
Google source verification
Mandore Express will run from Delhi to Barmer

दिल्ली से बाड़मेर तक चलेगी मण्डोर एक्सप्रेस

जोधपुर. जोधपुर से दिल्ली जाने वाली मण्डोर एक्सप्रेस और बाड़मेर से वाया जोधपुर दिल्ली जाने वाली मालाणी एक्सप्रेस अब एक हो जाएगी। रेलवे के अनुसार जोधपुर से दिल्ली जाने वाली मण्डोर एक्सप्रेस को बाड़मेर तक बढ़ाने के साथ ही बाड़मेर से वाया जोधपुर दिल्ली जाने वाली मालाणी एक्सप्रेस को मण्डोर एक्सप्रेस के साथ मर्ज करने की योजना है। इससे हजारों यात्रियों को फायदा होगा और बाड़मेर से दिल्ली जाने में समय की बचत भी होगी। रेलवे इस नई गाड़ी में 23 एलएचबी कोच लगाएगा। कोच की लंबाई 552 मीटर है।

प्लेटफॉर्म विस्तार के आदेश

रेलवे के आदेश पर उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय के सीपीटीएम ने जयपुर-जोधपुर मण्डल के वरिष्ठ परिचालन प्रबंधकों को गाड़ी के ठहराव वाले सभी स्टेशनों के प्लेटफॉर्म चैक करने और गाडी की लंबाई के अनुसार प्लेटफॉर्म का विस्तार व विकास के निर्देश दिए हैं।

यात्रियों को मिलेगी सुविधा

- एलएचबी कोच लगेंगे
- ट्रेन की स्पीड बढ जाएगी

- हर कोच में एक कैबिन बढेग़ा
- सीटें बढ जाएंगी

- यात्रियों को आरामदायक सीटें मिलेगी
- डिस्प्ले बोर्ड पर गन्तव्य स्टेशन की जानकारी मिलेगी

- हर सीट के पास मोबाइल चार्ज करने की सुविधा
- प्रत्येक कोच में होंगे सीसीटीवी कैमरे


बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग