
जोधपुर. पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन की ओर से आयोजित हो रहे मारवाड़ समारोह को लेकर प्रशासन ने मंडोर उद्यान की सूरत संवार दी। इसके लिए कई विभागों के कर्मचारी और अधिकारी एक साथ जुटे और देखते ही देखते उद्यान की खोई आभा लौट आई। फोटो : गौतम उड़ेलिया

नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने तीन कुंड, फाउंटेन, पेड़ों की छंटाई के साथ पूरे उद्यान में सफाई की। डिस्कॉम ने बंद पड़ी करीब 6 हाईमास्ट लाइटों को चालू कर दिया। इसके अलावा निगम, पीडब्ल्यूडी व जिला प्रशासन ने उद्यान के प्राचीन देवालय, फुटपाथ, झूले, फाउंटेन पर रंग-रोगन कर उद्यान की सूरत ही बदल दी। फोटो : गौतम उड़ेलिया

इससे पहले ऐतिहासिक मंडोर उद्यान में गंदगी और बदहाली की शिकायत पर किसी विभाग ने सुध नहीं ली तो लोगों को कोर्ट में जनहित याचिका लगानी पड़ी थी। फोटो : गौतम उड़ेलिया