जोधपुर।
सोशल मीडिया पर हथियार लहराकर वीडियो वायरल करके चर्चा में आने वाली 007 गैंग (007 Gang) सरगना राजू मांजू (Raju manju) का वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया में वायरल हुआ। जिसमें उसने कहा कि एक अपराधी की दुनिया इतनी बदतर होती है कि वो न तो मां व पिता से समय पर बात कर सकता है और न ही भाई बहन से बात कर पाता है। अपराधी के पास न खाने का समय होता है और न ही समय पर सोने को मिलता है। दर-दर भीख मांगकर जीना व खाना पड़ता है।
हिस्ट्रीशीटर राजू मांजू लोहावट थाना पुलिस की रिमाण्ड पर है। वीडियो में उसने कहा कि हीरो गिरी के चक्कर में उसने 007 गैंग बनाई थी। फिर उसने वीडियो व फोटो डालने शुरू कर दिए थे, लेकिन अपराधी की वास्तविक जिंदगी अलग होती है और वीडियो व फोटो अलग होते हैं। अपराध की वजह एक बार हालात ऐसे हो गए थे कि बाबा रामदेव ढाबे पर गया था, जहां भीख मांगने पर टी-शर्ट उतारकर खाना खाया था। इतना ही नहीं, ढाबे के सभी बर्तन साफ करने पड़े थे।
अपराध जगत को बेहद घटिया बताने वाले राजू मांजू ने युवाओं से अपील की कि वे अपराधी को फॉलो न करें न ही आइडियल बनाएं। अपराध जगत में पुलिस का इतना डर होता हे कि हर समय छुपना पड़ता है। वीडियेा के अंत में उसने आमजन खासकर युवाओं से निवेदन किया कि अपराध जगत को फॉलो न करें। अपराधी बनने की कोशिश कभी न करें। यह वीडियो संभवत: राजू मांजू के पकड़े जाने के बाद का है। हालांकि पुलिस ने इस संबंध में पुष्टि नहीं की है।