
पत्नी ने थामा दूसरे का हाथ, पति पहुंचा कोर्ट
जोधपुर.बिचौलिए के माध्यम से चार लाख रुपए देकर शादी करने के कुछ समय बाद पत्नी ने पति को छोड़कर किसी अन्य से विवाह कर लिया।निराश और हताश पति ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश संख्या पांच ने पीड़ित पति के परिवाद को पुलिस थाना भेजकर जांच के आदेश दिए।
मंडोर तहसील स्थित दईकड़ा गांव निवासी 37 वर्षीय बलदेवराम ने अधिवक्ता हेमंत बवेजा के माध्यम से न्यायालय में अर्जी देकर बताया कि परिचित हरकाराम ने 26 फरवरी 2021 को आठ मील निवासी निकिता के साथ अग्नि के सात फेरे करवाए। पांच सौ रुपए के स्टांप पेपर पर विवाहनामा टाइप करवा कर नोटरी भी करवाई। शादी के बाद दोनों के एक पुत्री का जन्म हुआ।कुछ समय बाद सास तथा हरकाराम पत्नी को जबरदस्ती साथ ले गए। बाद में जानकारी मिली कि उसकी पत्नी ने किसी अन्य व्यक्ति के साथ शादी कर ली,वह अब गर्भवती भी है। कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए परिवाद को जांच के लिए बनाड़ पुलिस थाना भेजा,पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया।
Published on:
06 Oct 2023 08:44 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
