
तीन लाख रुपए देकर शादी की, डेढ़ साल में गहने लेकर भागी
जोधपुर.
बनाड़ थानान्तर्गत शिकारगढ़ क्षेत्र में एक युवक ने तीन लाख रुपए देकर एक महिला से शादी की, लेकिन डेढ़ साल बाद ही वह महिला सोने-चांदी के आभूषण लेकर चंपत हो गई। पीडि़त का आरोप है कि छह लाख रुपए लेकर महिला की शादी कहीं और कर दी गई है।
पुलिस के अनुसार शिकारगढ़ निवासी चेतनराम पुत्र छोगाराम भाट ने सोजत रोड तहसील में सावणिया निवासी लाच्छा पुत्री नगाराम भाट, उसके भाई सवाई, भुण्डाराम, प्रेम, कमला, शेराराम, श्रवण, सोनाराम व मांगीलाल के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया। आरोप है कि दो साल पहले उसकी शादी लाच्छा से हुई थी। उसके पीहर वालों को बदले में तीन लाख रुपए दिए गए थे। शादी में लाखों रुपए के सोने व चांदी के आभूषण चढ़ाए गए थे। पांच माह पहले लाच्छा को लेने के लिए उसका भाई आया। इस पर लाच्छा सोने-चांदी के कई आभूषण पहनकर और शेष पैक करके साथ ले गई थी। उसके भाई ने कुछ दिन बाद पहुंचाने की बात की थी, लेकिन लाच्छा घर नहीं आई। तब वह उसे लेने के लिए ससुराल गया, जहां अन्य आरोपी उससे झगड़े पर उतारू हो गए। उन्होंने कहा कि लाच्छा की शादी छह लाख रुपए में कहीं अन्य जगह कर दी गई है। फिर उसने तीन लाख रुपए व सोने चांदी के आभूषण लौटाने की बात की, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। तब समाज की पंचायती बुलाई गई। जिसमें आरोपी ने गलती स्वीकारी और चेतन को रुपए लौटाने के आदेश दिए। निर्धारित समय बीतने के बावजूद आरोपियों ने राशि लौटाने से इनकार कर दिया।
Published on:
24 Aug 2020 06:15 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
