30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेहरानगढ़ में दमकेंगे मारवाड़ के रत्न , पत्रिका के सारस्वत को मारवाड़ रत्न पुरस्कार

करणीसिंह जसोल को मारवाड़ का सर्वोच्च ‘राव सीहा सम्मान’ , लाइफ टाइम अचीवमेण्ट सम्मान इतिहासकार प्रो. जहूर खाँ मेहर को जोधपुर स्थापना दिवस पर कुल 18 लोगों का होगा सम्मान दो अंतरराष्ट्रीय, पांच राष्ट्रीय व दस राज्य स्तरीय पुरस्कारों की घोषणा  

2 min read
Google source verification
मेहरानगढ़ में दमकेंगे मारवाड़ के रत्न , पत्रिका के सारस्वत को मारवाड़ रत्न पुरस्कार

मेहरानगढ़ में दमकेंगे मारवाड़ के रत्न , पत्रिका के सारस्वत को मारवाड़ रत्न पुरस्कार

जोधपुर. वैश्विक महामारी कोरोना के कारण पिछले दो वर्षों के लम्बे अंतराल के बाद मेहरानगढ़ म्यूजि़यम ट्रस्ट की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए प्रदान किए जाने वाले प्रतिष्ठित मारवाड़ रत्न सम्मान की घोषणा की गई। मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट के मुख्य प्रबन्ध न्यासी गजसिंह के निजी सचिव जगतसिंह राठौड़ ने बताया कि मारवाड़ रत्न पुरस्कार 2022 की घोषणा मुख्य प्रबन्ध न्यासी गजसिंह की ओर से की गई। इस वर्ष का मारवाड़ का प्रतिष्ठित व सर्वोच्च राव सीहा सम्मान मेहरानगढ़ म्यूजि़यम ट्रस्ट के निदेशक स्मृति शेष करणीसिंह जसोल को प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही करणीसिंह जसोल की स्मृति में ‘मारवाड़ रत्न सम्मान’ भी प्रतिवर्ष प्रदान किया जाएगा। इस बार का यह पुरस्कार श्रीकुमार मेनन को प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर दो अंतरराष्ट्रीय, पांच राष्ट्रीय व दस राज्य स्तरीय पुरस्कारों व एक लाइफ टाइम अचीवमेण्ट पुरस्कारों की घोषणा की गई। पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए राजस्थान पत्रिका के संवाददाता नन्द किशोर सारस्वत को मुहता नैणसी सम्मान प्रदान किया जाएगा।

ये होंगे सम्मानित

1. राव सीहा सम्मान अंतरराष्ट्रीय - करणीसिंह जसोल

2. महाराजा सर प्रतापसिंह सम्मान अंतरराष्ट्रीय : मिस्टर नील ग्रीनट्री

3. राव जोधाजी सम्मान : एन. सुगालचन्द जैन

4. महाराजा हनवन्तसिंह सम्मान : डॉ. बी.आर. चौधरी

5. मेजर दलपतसिंहजी (एम.सी.) सम्मान : रिसालदार मेजर ऑनरेरी कैप्टन नाथूसिंह राठौड़, रिसालदार प्रागसिंह एवं स्मृति शेष सोवार नन्दसिंह शेखावत को संयुक्त रूप से

6. कुंवर करणीसिंह जसोल सम्मान : श्रीकुमार मेनन

7. पद्मश्री कोमल कोठारी सम्मान : उदयपुर के डॉ. महेन्द्र भानावत

8. महाराजा विजयसिंह सम्मान : दपाराम भील व ग्रुप

9. महाराजा मानसिंह सम्मान : बीकानेर के डॉ. महेन्द्र खड़गावत

10. एच.एच. महाराजा उम्मेदसिंह सम्मान : जैसलमेर की श्री जगदम्बा सेवा समिति, भादरिया

11. राजदादीसा बदन कंवर भटियाणीजी सम्मान - बाड़मेर की रूमा देवी

12. राजमाता कृष्णाकुमारी सम्मान - सेण्ट पेट्रिक्स विद्या भवन सी. सैकेण्डरी स्कूल, जोधपुर

13. गजसिंह (द्वितीय) सम्मान - चित्रकार मोहनलाल शर्मा

14. शिवराजसिंह सम्मान : गोल्फ खिलाड़ी राव राजा लक्ष्मणसिंह

15. मुहता नैणसी सम्मान : नन्द किशोर सारस्वत

16. पद्मश्री सीतारामजी लालसजी सम्मान : डॉ. सद्दीक मोहम्मद

17. डॉ. नारायणसिंह भाटी ‘मालूंगा’ सम्मान : चूरू के भंवरसिंह सामौर

लाइफ टाइम अचीवमेण्ट सम्मान : इतिहासकार प्रो. जहूर खाँ मेहर

सभी पुरस्कार 12 मई को जोधपुर के स्थापना दिवस पर ‘‘मानशाही परकोटे का चौक’’, मेहरानगढ़ दुर्ग में सुबह 9 बजे से आयोजित होने वाले समारोह में मुख्य अतिथि छत्रपति शिवाजी महाराज वास्तु संग्रहालय, मुम्बई के महानिदेशक सब्यसाची मुखर्जी, कार्यक्रम अध्यक्ष गजसिंह और विशिष्ट अतिथ ऑल इण्डिया इंस्टीट्युट ऑफ मेडिकल साइंसेंस ‘एम्स’, जोधपुर के निदेशक डॉ. संजीव मिश्रा की ओर से प्रदान किए जाएंगे।

Story Loader