जोधपुर मानव सेवा ट्रस्ट की ओर से समाजसेवी बद्रीदास व मनीष मूंदड़ा ने सौंपा एक करोड़ पांच लाख का चेक
जोधपुर . राम मंदिर निधि समर्पण अभियान में जोधपुर प्रान्त से लोगों ने सराहनीय योगदान दिया। जोधपुर दौरे पर आए विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन विनायक राव देशपांडे ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि जन जन में राम को जगाना व जन जन की निधि के समर्पण से राम का राष्ट्र मंदिर बनाने का लक्ष्य है। समिति अध्यक्ष घनश्याम ओझा ने बताया कि समाजसेवी बद्रीदास मनीष मूंदड़ा ने जोधपुर मानव सेवा ट्रस्ट की ओर से एक करोड़ पांच लाख की राशि का चेक प्रान्त विहिप अध्यक्ष डॉ. राम गोयल, प्रान्त कार्यवाह श्याम मनोहर व ललित शर्मा को सौंपा। इस अवसर पर प्रान्त प्रचारक योगेंद्र, प्रेरक लीलादेवी व प्रमिला मूंदड़ा तथा परिवार के शंकरराज पुंगलिया, रमेश साबू, मदन पुंगलिया सहित संदीप काबरा डॉ.अशोक कलवार, अशोक बाहेती, जगदीश धानदिया आदि मौजूद रहे। फलोदी के हेमचन्द्र जयनारायण पुरोहित चेरिटेबल ट्रस्ट के चैनसुख पुरोहित परिवार ने 11.11 लाख की निधि का चैक संघ के वरिष्ठ प्रचारक नंदलाल जोशी बाबा, बीजेपी अध्यक्ष देवेंद्र जोशी, देवेंद्र सालेचा को सौंपा। महानगर कार्यवाह रामचंद्र चौधरी ने बताया कि सरस्वती नगर में जन सम्पर्क की विशेष योजना बनाकर महेन्द्र सिंह व दुर्ग सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में झालामंड आशापूर्णा वैली, फिटकसनी, कुड़ी सहित आसपास के गांवों में संघन जनसम्पर्क कर एक दिन में सर्वाधिक 10 लाख व नगर में 1 करोड़ की राशि संग्रहित की। सूरसागर माली सैनिक क्षत्रिय संस्थान की ओर से अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए सूरसागर भवन धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में तीन लाख 51 हजार की राशि सौंपी गई। कार्यक्रम में संस्थान के अध्यक्ष रणवीरसिंह परिहार, सूरसागर रामद्वारा के महंत संत रामप्रसाद, पूर्व महापौर घनश्याम ओझा, ललित शर्मा, सचिव कमलेश सोलंकी आदि पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे। जिले के मथानिया में निधि समर्पण अभियान के दौरान रामनवमी महोत्सव की इस वर्ष समिति अध्यक्ष पंकज चारण व बुद्धदान चारण ने विहिप के केंद्रीय संगठन महामंत्री विनायक राव देशपांडे व प्रान्त अभियान प्रमुख महेंद्र सिंह राजपुरोहित को 7 लाख 77 हजार 777 की निधि समर्पित की। राम मन्दिर जोधपुर ग्रामीण विभाग अभियान के खरताराम चौधरी ने बताया कि विनायक राव ने कारसेवा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले सेठाराम परिहार व महेंद्रनाथ अरोड़ा की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। पाल सांगरिया बाइपास स्थित आशियाना द्वारका सोसायटीवासियों की ओर से सचिव नटवर पाटीदार और कोषाध्यक्ष हेमन्त कुमार ने राम मंदिर निर्माण के लिए एक लाख रुपए का चेक समर्पित किया गया।