जोधपुर

Mathura-Vrindavan train: बिना ट्रेन बदले अब मथुरा-वृन्दावन की यात्रा कर सकेंगे ये यात्री, जाने कैसे

Mathura-Vrindavan train: बाड़मेर से मथुरा-वृन्दावन के लिए सीधी ट्रेनबिना ट्रेन बदले अब कृष्ण जन्मभूमि की यात्रापहले यात्रियों को जयपुर में ट्रेन बदलनी पड़ती थीउत्तर मध्य रेलवे ने उत्तर पश्चिम रेलवे को भेजा प्रस्ताव

2 min read
Jun 12, 2022
Mathura-Vrindavan train: बिना ट्रेन बदले अब मथुरा-वृन्दावन की यात्रा कर सकेंगे ये यात्री, जाने कैसे

Mathura-Vrindavan train: जोधपुर. मारवाड़ के लोगों के लिए अच्छी खबर है। ट्रेन से सफर करने वाले मारवाड़ के लोग अब सीधे कृष्ण जन्मभूमि मथुरा की यात्रा कर सकेंगे। सबकुछ ठीक रहा तो बाड़मेर जयपुर के बीच संचालित होने वाली एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन मथुरा तक किया जाएगा। इसको लेकर उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज ने उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर को एक प्रस्ताव भेजा है, जिसमें गाड़ी संख्या 20489/90 बाड़मेर-जयपुर एक्सप्रेस को मथुरा तक बढ़ाने का सुझाव दिया है।

इस सुझाव को मंजूरी मिल जाती है तो जोधपुर-बाड़मेर सहित पूरे पश्चिमी राजस्थान के लोग बिना ट्रेन बदले अब सीधे मथुरा तक पहुंच सकेंगे। इससे रेलवे को राजस्व का फायदा होगा और यात्रियों को बेहतर सुविधा का लाभ होगा। अब उत्तर पश्चिम रेलवे शीघ्र ही इस संबध में समय सारणी घोषित कर सकता है।

14 घंटे खड़ी रहती है ट्रेन
दरअसल जयपुर-बाड़मेर के बीच शुरू की गई स्पेशल ट्रेन रात 9.40 पर बाड़मेर से रवाना होकर सुबह 6.40 पर जयपुर पहुंच जाती है और जयपुर में करीब 14 घंटे ट्रेन खड़ी रहती है। इसके बाद यह ट्रेन रात करीब 9 बजे जयपुर से रवाना होती है और जोधपुर होते हुए सुबह 6.25 बजे बाड़मेर पहुंचती है। ऐसे में ट्रेन का विस्तार कर दिया जाता है तो पश्चिमी राजस्थान वासियों को मथुरा तक सीधी ट्रेन मिल जाएगी

श्रत्रालुओं को मिलेगी सुविधा
वर्तमान में जोधपुर से मथुरा के लिए कोई सीधी ट्रेन नहीं है। ऐसे में, मारवाड़ से जाने वाले यात्रियों को जयपुर से ट्रेन बदलकर मथुरा जाना होता है। इस ट्रेन को जयपुर से बढ़ाकर मथुरा तक किया जाता है तो इसका फायदा ना केवल यात्रियों को होगा बल्कि मथुरा-वृंदावन जाने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए भी सुविधा हो जाएगी।

सप्ताह में 5 दिन चलती है ट्रेन
करीब दो माह पूर्व बाड़मेर- जयपुर के बीच में सप्ताह में पांच दिन के लिए ट्रेन का संचालन शुरू किया गया था। ट्रेन संख्या 20489 बाड़मेर से प्रत्येक मंगल, बुध, शुक्र, शनि, रवि को रात 9.40 बजे रवाना होकर जयपुर सुबह 6.40 बजे पहुंचती है। और वापसी में ट्रेन संख्या 20490 जयपुर से रात 9 बजे रवाना होकर सुबह 6.25 बजे बाड़मेर पहुंचती है। पूर्व में मई 2018 में 04833 जोधपुर- मथुरा चलाने की घोषणा की गई थी, परन्तु बिना चलाए ही ट्रेन रद्द कर दी गई थी।

Published on:
12 Jun 2022 06:49 pm
Also Read
View All

अगली खबर