
बोलेरो में 68 ग्राम एमडी ड्रग्स व 46 हजार रुपए जब्त
जोधपुर।
मण्डोर थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान आंगणवा गांव रोड पर बोलेरो से 68 ग्राम एमडी ड्रग्स व 46 हजार रुपए जब्त किए। दो भाई सहित तीन जनों को गिरफ्तार किया। जब्त मादक पदार्थ नागौर जिले के खींवसर में सप्लाई किया जाना था।
थानाधिकारी ईश्वरचंद पारीक ने बताया कि आंगणवा रोड पर एमवी एक्ट की कार्रवाई के दौरान सिरोही नम्बर की एक बोलेरो आती नजर आई। जिसे रोका गया तो अंदर तीन युवक मिले। जिनके संदिग्ध होने पर तलाशी ली गई। तीनों के पास 67.64 ग्राम एमडी ड्रग्स मिली। एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर पाली जिले में रोहट थानान्तर्गत आचार्यों का बास निवासी भानू प्रकाश पुत्र भंवरलाल आचार्य व उसका भाई विनोद 30 और रोहट बस स्टैण्ड निवासी भोमाराम पुत्र हनुमानराम शर्मा को गिरफ्तार किया गया। इनके पास मिले 46700 रुपए और भोमाराम की बोलेरो भी जब्त की गई।
पूछताछ में सामने आया कि तीनों युवक रोहट से जोधपुर होकर खींवसर की तरफ जा रहे थे। पुलिस को अंदेशा है कि आरोपी खींवसर में ड्रग्स सप्लाई करने वाले थे। बनाड़ थानाधिकारी सीताराम को जांच सौंपी गई है। आरोपियों को शनिवार को कोर्ट में पेश करने पर दो-दो दिन के रिमाण्ड पर लिया गया है।
Published on:
28 May 2023 12:31 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
