5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लॉकडाउन का असर : दवाइयों का संकट, लोगों को नजदीक नहीं मिल रही आपात औषधियां

लॉकडाउन व कोरोना वायरस महामारी के चलते जोधपुर शहर में कई लोगों को समय पर आपात औषधियां नहीं मिल रही है। कई दुकानदारों को परामर्श पर्ची पकड़वाने के बावजूद दो से तीन दिन तक मरीजों को दवाइयां नहीं मुहैया करवा पा रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
medicines and drugs are not available in jodhpur during lockdown

लॉकडाउन का असर : दवाइयों का संकट, लोगों को नजदीक नहीं मिल रही आपात औषधियां

जोधपुर.़ लोक डाउन व कोरोना वायरस महामारी के चलते जोधपुर शहर में कई लोगों को समय पर आपात औषधियां नहीं मिल रही है। कई दुकानदारों को परामर्श पर्ची पकड़वाने के बावजूद दो से तीन दिन तक मरीजों को दवाइयां नहीं मुहैया करवा पा रहे हैं। वहीं मेडिकल मार्केट के होलसेल बाजार भी आधे-अधूरे खुल रहे हैं। कई दवा के होलसेल व्यापारी सेल्फ होम क्वॉरेंटाइन में चल रहे हैं। इन दिक्कतों के बीच गली-मोहल्ले के ज्यादातर दुकानदार भी बाजार से दवा नहीं ला पा रहे हैं।

पुलिस आने-जाने नहीं देती
जोधपुर केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष ओपी खंडेलवाल ने बताया कि ड्रग विभाग से उन्हें पास इश्यू हो रखा है। कई जगहों पर पुलिस दवा व्यापारियों और कर्मचारियों को रोक रही है। वाहन जब्त किए जा रहे हैं। पुलिस इश्यू पास को नहीं मान रही है। ऑन लाइन ऑर्डर लेने के बाद केमिस्ट के आते ही उसे दवा हाथोंहाथ पकड़ा देते हैं।

इनका कहना है
बाजार में दवाइयां पर्याप्त है। पुलिस प्रशासन से कहीं समन्वय की कमी है तो बातचीत कर लेंगे। वैसे दवाइयां बराबर लोगों तक पहुंच रही है।
- राकेश वर्मा, सहायक औषधि नियंत्रक, जोधपुर