24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इग्नू बीएड के पूर्व छात्रों का मिलन समारोह, पुरानी यादें हुई ताजा

IGNOU Allumini Meet  

2 min read
Google source verification
इग्नू बीएड के पूर्व छात्रों का मिलन समारोह, पुरानी यादें हुई ताजा

इग्नू बीएड के पूर्व छात्रों का मिलन समारोह, पुरानी यादें हुई ताजा

जोधुपर. मौलाना आज़ाद शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के अन्तर्गत संचालित इग्नू बीएड अध्ययन केन्द्र की ओर से एलुमनाई मीट (पूर्व छात्र मिलन समारोह) का आयोजन किया गया। इसमें सत्र 2009 से सत्र 2020 तक के पचास से अधिक पूर्व छात्र शामिल हुए और पुरानी यादों को ताजा किया।

इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र जोधपुर के रिजनल डायरेक्टर अजयवर्धन आचार्य ने विभिन्न कोर्स और इग्नू के नवाचारों पर रोशनी डाली। असिस्टेंट रिजनल डायरेक्टर डॉ मुख्तियार अली ने देश की नई शिक्षानीति के बारे में बताया। मारवाड़ मुस्लिम एज्यूकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी के सीईओ व उपाध्यक्ष मोहम्मद अतीक ने विद्यार्थियों को संबोधित किया।

मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेन्ट डॉ जमील काजमी ने विश्वविद्यालय के कोर्सेज की जानकारी देकर निरन्तर प्रगति करते हुए गुरूजनों व संस्थान से जुडे़ रहने का संदेश दिया।
पूर्व स्टूडेन्ट ने भी कॉलेज में बिताये गये पलों को दोबारा याद करते हुए महाविद्यालय परिवार को धन्यवाद दिया और नये जनउपयोगी कार्याे का संकल्प लेते हुए अपने विचार प्रस्तुत किये।
प्रोग्राम इंचार्ज डॉ सपना सिहं एवं महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ श्वेता अरोड़ा ने कहा कि किसी भी संस्थान की सफलता के लिए एलुमनाई मीट जैसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए। जिससे पूरी कॉलेज से विद्यार्थी का जुड़ाव जिन्दगी भर बना रहें। समस्त स्टाफ ने छात्रों के साथ पुरानी यादों को ताजा किया एवं यादगार सेल्फी एवं ग्रुप फोटो भी लिये। कार्यक्रम में सोसायटी सदस्य अब्दुल्लाह खालिद कुरैशी, यूनिवर्सिटी के डिप्टी रजिस्ट्रार मेाहम्मद अमीन सहित कई गणमान्य लोगों ने शिरकत की।
बीएड प्रभारी डॉ सलीम अहमद की ओर से कार्यक्रम में 2009 से लेकर 2020 तक की यादों के फोटो व विडियो की मूवी को प्रोजेक्टर के जरिये दिखाया गया। सोसायटी की ओर से आये हुए सभी प्रतिभागियों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। अंत में सभी ने एक साथ सामुहिक भोज का आनन्द लिया। कार्यक्रम की सफलता में समस्त बीएड स्टाफ का विशेष सहयोग रहा। संचालन बीएड व्याख्याता मोहम्म्द इकबाल चुंदडीगर ने किया। आभार डॉ सलीम अहमद ने दिया।