
CM Ashok Gehlot
Mega Job Fair: राजकीय पोलोटेक्निक कॉलेज मैदान में 23 व 24 मई को आयोजित होने वाले दो दिवसीय संभाग स्तरीय ‘मेगा जॅाब फेयर’ के आयोजन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है। फेयर की विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए प्रभारी अधिकारियों को जिम्मेदारी बांट दी है। इस जॉब फेयर को लेकर युवाओं में भी उत्साह नजर आ रहा है। दो दिन में सात हजार से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं।
जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक सुराणा एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर (प्रथम) डॉ. भास्कर बिश्नोई के समन्वय एवं सहयोग के साथ विभिन्न विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारियां दी है। कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग आयुक्त रेणु जयपाल ने जोधपुर पहुंचकर आयोजन स्थल पर तैयारियों का जायजा लिया।
60 से अधिक कम्पनियां : इस जॉब फेयर में भी विभिन्न सेक्टर की 60 से अधिक कम्पनियां 15 हजार से अधिक रिक्तियों पर चयन करेगी। उन्होंने बताया कि जॉब फेयर में आठवीं पास से लेकर, आइटीआइ, स्नातक, एमबीए, बीटेक इत्यादि योग्यताधारी युवाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा। शुक्रवार सायं तक 7303 युवक-युवतियों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा लिया है।
Published on:
20 May 2023 01:08 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
