6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मानसिक बीमार युवक कायलाना में डूबा, मौत

- आत्महत्या का अंदेशा, गोताखोरों ने मशक्कत के बाद निकाला शव बाहर

less than 1 minute read
Google source verification
मानसिक बीमार युवक कायलाना में डूबा, मौत

मानसिक बीमार युवक कायलाना में डूबा, मौत

जोधपुर।
राजीव गांधी नगर थानान्तर्गत कायलाना झील में शुक्रवार को एकव्यक्ति का शव मिला। पुलिस को अंदेशा है कि मानसिक बीमार होने के चलते युवक ने झील में कूदकर आत्महत्या की होगी।
पुलिस के अनुसार मूलत: भेड़ भाखरी हाल बनाड़ निवासी श्रवणसिंह 38 पुत्र सरदारसिंह राजपूत गुरुवार देर शाम झील में कूद गया था। आस-पास के लोगों को पता लगा तो पुलिस को सूचना दी गई। गोताखोर मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू कार्य शुरू किया, लेकिन रात तक युवक का पता न लगने पर राहत कार्य रोकना पड़ा। इस बीच, शुक्रवार सुबह 8.30 बजे दाऊलाल मालवीय, इन्द्र, शैलेष, धर्मदास वैष्णव, ललित व सिविल डिफेंस के गोताखोरों ने एक बार फिर राहत कार्य शुरू किया। डेढ़-दो घंटे की मशक्कत के बाद श्रवणसिंह का शव बाहर निकाल लिया गया। उसकी मौत हो चुकी थी। परिजन ने शव की शिनाख्त की। जांच में बाद एएसआइ गणपतसिंह व कांस्टेबल दिनेश ने शव मोर्चरी भिजवा दिया। पुलिस का कहना है कि मृतक का मानसिक बीमार था। उसका इलाज भी चल रहा था।