
आइपीएल पर तर्ज पर मेयो लीग, इसमें जुटता है पूरा समाज
IPL क्रिकेट हमारे देश को जोड़ता है यह तो हमनें कई बार देखा है और Jodhpur में यह कई समाजों को भी आपस में जोड़ने का कार्य करता है। माहेश्वरी समाज के कुछ युवा पिछले छह साल से यह अनूठा आयोजन ठीक आइपीएल की तर्ज पर करते आ रहे हैं। इसमें प्रतिदिन हजारों की संख्या में समाज के लोग जुटते हैं। माहेश्वरी एंटरप्रेन्योर यूथ ऑर्गेनाइजेशन MEYO की स्थापना के साथ ही इस क्रिेकेट लीग की शुरुआत 2016 में हुई थी। इस बार परमार ग्रीन में इसका पांचवां सीजन समाप्त हुआ है। मेयो की 11 सदस्य कमेटी इसका पूरा प्रबंधन करती है। खास बात यह है कि यह शाही अंदाज में होने वाला आईपीएल समाज को एक सूत्र में पिरोने का काम भी करता है। यहां हर उम्र के समाज के लोग परिवार सहित आते हैं।
समाज को एक सूत्र में पिरोने का प्रयास
कमेटी सदस्य बताते हैं कि इसमें पूरे समाज को एक सूत्र में पिरोने का प्रयास करते हैं। खेल के साथ बच्चों व परिवार के लिए भी आयोजन होते हैं। मेयो के जरिये समाज के युवा आपस में व्यापारिक संबंध भी प्रगाढ़ करते हैं।
यह है कमेटी में
मनीष मुथा, अर्पित धूत, गौरव मूंदड़ा, अर्पित मोदी, मयंक राठी, महेश राठी, कल्पेश राशि, जितेन्द्र माच्छर, नितेश शारडा, राघव राठी, मुकुल काबरा इस प्रबंधन कमेटी को देखते हैं।
IPl Auction भी हुआ
जब इस क्रिकेट लीग की शुरुआत हुई तो टीमों का ऑक्शन हुआ और समाज के व्यापारियों ने स्पॉंसरशिप भी जारी की। इसके बाद प्रत्येक वर्ष खिलाडि़यों की आइपीएल की तर्ज पर बोली लगती है।
कुछ ऐसा है अनूठा आयोजन
- 11 कमेटी सदस्य
- 12 टीम इसमें हिस्सा लेती
- 182 सदस्य हैं
- 2016 में हुई थी शुरुआत
- 5वां सीजन है इस बार
- 5 दिन तक होता कार्यक्रम
Published on:
06 Jun 2022 12:56 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
