
बर्ड फ्लू की आशंका के बीच प्रवासी पक्षी सुरक्षित
भावी (जोधपुर). गत माह मे कई जिलो मे पक्षियो के मृत मिलने के समाचार मिल रहे है। बर्ड फ् लू की आंशका के बीच कापरडा गंाव के तालाब मे पहली बार सौ से अधिक मेहमान पक्षी सात संमदर पार आए है। सभी सुरक्षित है। इन दिनों कापरङा के सरोवर में सैकड़ों प्रवासी पक्षी बतकों का झुंड तैरता हुआ ग्रामीणों को लुभा रहा है । यह प्रवासी पक्षी तालाब में भरे पानी से आसानी से अपने आहार का जुगाड कर लेते है। सैकङों की संख्या में बतखों का डेरा यहां आने से लोगों को भी आकर्षित करता है। सुबह इनका कलरव सुनाई देता है। तब सैकड़ों ग्रामीण इन्हें चुग्गा डालने आ जाते हैं। इन पक्षियों ने तालाब से मच्छली, मेंढक सहित जलीय जीवों को आहार बनाने के बाद तीर पर चुग्गा चुगती नजर आ रहे है। पुरुष, महिलाओं के साथ बच्चे इन्हें देखकर आकर्षित हो रहे हैं। इतने सारे पक्षी व बतखे कापरङा के तालाब में पहली बार देखने को मिली है। जिसको देखने के लिए ग्रामीण भी उत्साहित है। यह प्रवासी पक्षी विदेशों में पङने वाली ठंड व बर्फबारी से बचाव के लिए भोजन, पानी व मौसम की अनुकूलता के लिए इधर का रुख करते हैं शीत प्रवास के लिए देश देशांतर से गमन कर आते है। विदेशों में सर्द मौसम खत्म होने के साथ ही यह पुन: अपने गंतव्य स्थानों को गमन कर जाते हैं।
Published on:
10 Feb 2021 07:19 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
