.............................. उम्मेद क्लब में शाम-ए-गजल कार्यक्रम 5 को
जोधपुर. उम्मेद क्लब में अब हर गुरूवार को लाइव प्रोग्राम आयोजित किया जाएगा। इसकी पहली कडी में 5 मई को शाम-ए-गजल कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। क्लब संयुक्त सचिव दीपकसिंह गहलोत ने बताया कि कार्यक्रम के तहत सिंगर अनिल महादेव गुरूवार को क्लब लॉन में शाम 7.30 से रात 10.30 बजे तक प्रस्तुति देंगे। गौरतलब है कि उम्मेद क्लब की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने पर वर्ष 2022 को शताब्दी वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। क्लब के नए रेस्टोरेंट “सेन्टेनियल” के उदघाटन पर क्लब पदाधिकारियों ने हर गुरूवार को लाइव कार्यक्रम की प्रस्तुति का निर्णय सर्वसम्मिति से किया था।
जोधपुर. उम्मेद क्लब में अब हर गुरूवार को लाइव प्रोग्राम आयोजित किया जाएगा। इसकी पहली कडी में 5 मई को शाम-ए-गजल कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। क्लब संयुक्त सचिव दीपकसिंह गहलोत ने बताया कि कार्यक्रम के तहत सिंगर अनिल महादेव गुरूवार को क्लब लॉन में शाम 7.30 से रात 10.30 बजे तक प्रस्तुति देंगे। गौरतलब है कि उम्मेद क्लब की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने पर वर्ष 2022 को शताब्दी वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। क्लब के नए रेस्टोरेंट “सेन्टेनियल” के उदघाटन पर क्लब पदाधिकारियों ने हर गुरूवार को लाइव कार्यक्रम की प्रस्तुति का निर्णय सर्वसम्मिति से किया था।
.............................. 30 तोला सोना, 374 तोला चांदी व हजारों रुपए चोरी
- निम्बली गांव के दो मकानों में चोरों ने किए हाथ साफ
जोधपुर। जिले के लूनी थानान्तर्गत निम्बली गांव में चोरों ने दो मकानों में सेंध लगाकर कपड़ों में लोहे के बक्सों में छुपाकर रखा तीस तोला सोना, 374 तोला चांदी व हजारों रुपए चुरा लिए।
- निम्बली गांव के दो मकानों में चोरों ने किए हाथ साफ
जोधपुर। जिले के लूनी थानान्तर्गत निम्बली गांव में चोरों ने दो मकानों में सेंध लगाकर कपड़ों में लोहे के बक्सों में छुपाकर रखा तीस तोला सोना, 374 तोला चांदी व हजारों रुपए चुरा लिए।
पुलिस के अनुसार निम्बली गांव निवासी कमठा श्रमिक नेमीचंद पुत्र मंगनाराम मेघवाल कमठा श्रमिक हैं। 28 अप्रेल की रात चोर पिछले दरवाजे से मकान में घुसे। चोर कमरे में रखा लोहे का बक्सा चुराकर घर के सामने रामदेव मंदिर में ले गए, जहां बक्से का ताला तोड़ दिया और उसमें रखे बीस से 23 तोला सोने के विभिन्न आभूषण, 236 तोला चांदी के आभूषण और 48 हजार रुपए चुरा लिए। चोरों ने उसी रात पड़ोसी परमेश पुत्र भैराराम मेघवाल के मकान में सेंध लगाई। कपड़ों के बीच छुपाकर रखे लोहे के बक्से से 7 तोला सोना व 138 तोला चांदी के आभूषण और 40 हजार रुपए चुरा लिए।