31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुख्यमंत्री ने कहा यहां खाना खाओ, हमारे माननीयों को पसंद नहीं

मुख्यमंत्री ने माह में एक बार इंदिरा रसोई में खाना खाने की दी थी नसीहत

2 min read
Google source verification
मुख्यमंत्री ने कहा यहां खाना खाओ, हमारे माननीयों को पसंद नहीं

मुख्यमंत्री ने कहा यहां खाना खाओ, हमारे माननीयों को पसंद नहीं

राजेन्द्रसिंह देणोक

जोधपुर. आम व्यक्ति को 8 रुपए में सुलभ होने वाला इंदिरा रसोई का खाना कई 'माननीयों' को पसंद नहीं आ रहा है। जबकि, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खुद पिछले डेढ़ माह में दो बार इंदिरा रसोई का स्वाद ले चुके हैं। माह में कम से कम एक बार इंदिरा रसोई में खाना खाने की मुख्यमंत्री की नसीहत के उपरांत भी अधिकांश जनप्रतिनिधि दूरियां बनाए हुए हैं। मजे की बात यह है इसमें सत्ता पक्ष के विधायक भी शामिल है। कई विधायक तो ऐसे हैं जिन्होंने उद्घाटन के दौरान महज रश्म निभाई। नगर निकाय व पंचायतराज जनप्रतिनिधि और संगठन के पदाधिकारी भी इंदिरा रसोई तक कम ही पहुंच रहे हैं।

इधर, प्रशासन की मुहिम, हर इन्द्रा रसोई का चखा स्वाद

मुख्यमंत्री की नसीहत जनप्रतिनिधियों पर भले ही बेअसर साबित हो रही हो, प्रशासनिक अमला पूरी तरह से रुचि दिखा रहा है। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता की अगुवाई में 50 से ज्यादा अधिकारी इंदिरा रसोई का खाना खा चुके हैं। जिले में हर एक रसोई तक प्रशासनिक अमला पहुंचा है। यहां तक कि, राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस जी के व्यास भी यह पहल कर चुके हैं।

जन्मदिन मनाकर दिया संदेश

केयर्न के महाप्रबंधक अयोध्या प्रसाद गौड़ का जन्म दिन इंदिरा रसोई पर मनाकर प्रेरक संदेश दिया गया। गौड़ के मित्रों ने केक काटने की बजाय इंदिरा रसोई पर लोगों को एक दिन नि:शुल्क भोजन कराया। इसी तरह, थार के वीर संगठन के रघुवीरसिंह तामलोर ने बेटी के पहले जन्म दिन पर दिव्यांग और असहाय बच्चों को रसोई में भोजन कराकर अनूठी पहल की।

कौन-कितनी बार इंदिरा रसोई के द्वार

अशोक गहलोत, मुख्यमंत्रीजयपुर में सपत्निक, जोधपुर में भी किया

मनीषा पंवार : विधायक, जोधपुर शहरचार बार

हीरालाल मेघवाल, विधायक, बिलाड़ा15 दिन पूर्व उद्घाटन के दौरान, पूर्व में भी दो बार

सूर्याकांता व्यास, विधायक, सूरसागरएक बार, डेढ़ माह पूर्व उद्घाटन के दौरान

महेन्द्र विश्नोई, विधायक लूणी

एक बार, दो माह पूर्व उद्घाटन के दौरानमीनाकंवर, विधायक, शेरगढ़

एक बार भी नहींपब्बाराम विश्नोई, विधायक, फलोदी

एक बार भी नहींकिशनाराम विश्नोई, विधायक, लोहावट

एक बार भी नहीं

पुखराज गर्ग, विधायक, भोपालगढ़

एक बार भी नहींदिव्या मदेरणा, विधायक ओसियां

जानकारी नहीं मिली

इंदिरा रसोई में कई बार खाना खा चुकी हूं। मुख्यमंत्रीजी का भी संदेश है कि समय-समय पर इंदिरा रसोई पर जाएं। इससे अन्य कई लोग भी प्रेरित होंगे।

मनीषा पंवार, विधायक, जोधपुर शहर

अन्नपूर्णा चल रही थी तब तो उद्घाटन के दौरान खाया था। इंदिरा रसोई कहां चल रही है मुझे जानकारी नहीं है।

पब्बाराम विश्नोई, विधायक, फलोदी

Story Loader