
अब एप के जरिए गली-गली बढ़ाई जाएगी स्वच्छता, प्रशासन को मिलेगा जनता का डायरेक्ट फीडबैक
जोधपुर. हमारे शहर की गली-सडक़ों की स्वच्छता को डिजिटल सोल्यूशन से जोडऩे और स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 की तैयारियां छह माह पहले ही शुरू कर दी गई हैं। तीन बड़े काम किए जा रहे हैं। जिनमें पहला अधिक से अधिक लोगों को स्वच्छता एप डाउनलोड करवा, उनको समस्याएं डिजिटल रजिस्टर करवाने के बारे में बताया जा रहा है। दूसरा काम डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण को पूरे शहर में लागू करना और अंतिम व सबसे महत्वपूर्ण सफाई कर्मचारियों की क्षमता वृद्धि व डिजिटल समाधान कर जवाब देना भी बताया जा रहा है।
पहल-1
सफाई संबंधित शिकायतें एप के जरिये ही लोग निगम तक पहुंचाएं इसके लिए अब तक 11 हजार 500 उपभोक्ताओं को एप डाउनलोड करवाया जा चुका है। पिछले एक सप्ताह में एक हजार लोगों को एप डाउनलोड करवाया गया। प्रतिदिन निगम के एक्सईएन परिणीता मेहरा, नेहा शर्मा सहित अन्य स्टाफ अलग-अलग स्थानों पर शिविर लगा कर एप डाउनलोड करवा रहा है।
पहल-2
सफाई कर्मचारियों को अपग्रेड करने के प्रयास किए गए हैं। कैसे झाडू लगाए जाएं, सीवरेज लाइन साफ करते समय क्या सावधानी बरती जाए और स्वच्छता एप से प्राप्त शिकायतों का कैसे निस्तारण किया जाए, के बारे में इनको टे्रनिंग दी गई है। साथ ही एक सफाई कर्मचारी जब ड्यूटी पर जाएगा तो उन्हें कम से कम 5 लोगों को आमजन से मिलकर यह एप डाउनलोड करवाने के लिए प्रेरित करने को कहा गया है।
पहल - 3
सूरसागर विधानसभा क्षेत्र के 5 वार्डों में डोर टू डोर कचरा संग्रहण कार्य का शुरू किया। महापौर घनश्याम ओझा एवं निगम आयुक्त सुरेश कुमार ओला ने हरी झंडी दिखाकर वाहनों को रवाना किया। अब 65 में से 50 वार्ड में यह कार्य शुरू किया जा चुका है। अब 1, 2, 10 ,11 और 65 में डोर टू डोर कचरा का कार्य शुरू किया है। शेष 15 वार्डों में जल्द ही यह शुरू कर दिया जाएगा। योजना की मॉनिटरिंग के लिए नोडल अधिकारी भी बनाए गए हैं।
स्वच्छता का गणित ऐसे समझिए
- पिछले स्वच्छता सर्वेक्षण में जोधपुर को स्वच्छता एप मामले में 100 में से 30 अंक मिले थे।
- इस बार पूरे 100 अंक लाने के लिए 30 हजार लोगों का यह एप डाउनलोड करवाना है।
- अभी 11500 डाउनलोड हो चुके हैं। आगामी एक माह में इस टारगेट को पूरा करना है।
इनका कहना...
स्वच्छता एप के जरिये लोग अपनी शिकायतें हम तक पहुंचाएं, यह हम चाहते हैं। इससे आमजन को फायदा है और स्वच्छता रैकिंग भी हम सुधार सकते हैं। इसके लिए अलग-अलग क्षेत्रों में शिविर भी लग रहे हैं।
- डॉ. सचिन मौर्य, स्वास्थ्य अधिकारी, नगर निगम जोधपुर
स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए एप वाला पार्ट तो हम पहले ही पूरा कर लेंगे। इसके लिए हम अगले वर्ष जनवरी का इंतजार नहीं करेंगे। कोई एप के जरिये शिकायत कर सकता है व उसकी मॉनिटरिंग भी हम बेहतर कर सकते हैं। आगामी छह माह में इस प्रक्रिया को अप टू मार्क लेकर आएंगे।
- सुरेश कुमार ओला, आयुक्त, नगर निगम जोधपुर
Published on:
25 Jul 2019 03:51 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
