जोधपुर

Mock Drill: केंद्र सरकार के निर्देश से पहले ही राजस्थान में यहां हो गई मॉक ड्रिल, आतंकवादी हमले की सूचना से मचा हड़कंप!

Mock Drill in Jodhpur: जोधपुर शहर के उम्मेद भवन में आतंकवादी हमले की मिली थी सूचना, सुरक्षा बलों ने की एक आतंकी को मार गिराने की प्रेक्टिस

2 min read
May 06, 2025
पत्रिका फोटो

Mock Drill: पहलगाम आतंकी हमले के बाद राजस्थान सहित देशभर की 244 चिन्हित जगहों में युद्ध के दौरान बचाव के तरीकों की मॉक ड्रिल होगी। गृह मंत्रालय की ओर से इसको लेकर दिशा-निर्देश जारी किया गया है। 7 मई को होने वाली इस मॉक ड्रिल में राजस्थान के 28 शहरों को शामिल किया गया है, जिसमें जोधपुर भी शामिल है।

आतंकी घुसने की मिली थी सूचना

हालांकि जोधपुर शहर में इस निर्देश से पहले ही मॉक ड्रिल का आयोजन कर सुरक्षा व्यवस्था परखी गई। दरअसल पुलिस कंट्रोल रूम में उम्मेद भवन में आतंकी घुसने की सूचना ने सरकारी एजेंसियों के पैरों तले जमीन सरका दी। पुलिस, स्पेशल फोर्सेज और अन्य एजेंसियां आनन-फानन में उम्मेद भवन के लिए रवाना हुईं। वहां पहुंचने पर पता चला कि यह मॉक ड्रिल थी।

यह वीडियो भी देखें

आतंकवादी को मार गिराने का अभ्यास

इस दौरान सुरक्षा बलों ने उम्मेद भवन में घुसते हुए एक आतंकवादी को भी मार गिराने का अभ्यास किया। देश में वर्तमान माहौल को देखते हुए सेना के साथ आंतरिक सुरक्षा एजेंसियों को भी चाक-चौबंद करने को लेकर मॉक ड्रिल रखी गई थी। पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना के बाद रातानाडा पुलिस थाना का जाप्ता और क्यूआरटी तेजी से रवाना हुई। पुलिस और क्यूआरटी हथियारों सहित अन्य संसाधनों से लैस होकर पहुंची। अधिकारियों ने इनका रेस्पॉन्स टाइम रेकॉर्ड किया।

यहां होगी मॉक ड्रिल

गौरतलब है कि दिल्ली में गृह मंत्रालय में मंगलवार को हुई हाईलेवल मीटिंग में मॉक ड्रिल की तैयारियों की समीक्षा की गई। इसमें राज्यों के मुख्य सचिव और सिविल डिफेंस चीफ समेत कई हाई रैंक ऑफिसर मौजूद थे। वहीं राजस्थान के कोटा, रावतभाटा (चित्तौड़गढ़), अजमेर, अलवर, बाड़मेर, भरतपुर, बीकानेर, बूंदी, गंगानगर, हनुमानगढ़, जयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, उदयपुर, सीकर, नाल (बीकानेर), सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर), आबूरोड (सिरोही), नसीराबाद (अजमेर), भिवाड़ी, फुलेरा (जयपुर), नागौर, जालोर, ब्यावर, लालगढ़ (श्रीगंगानगर), सवाई माधोपुर, पाली और भीलवाड़ा शहर को मॉक ड्रिल में शामिल किया गया है।

Also Read
View All

अगली खबर