
SPORTS---कागजों से बाहर नहीं आए मॉडल स्पोट्र्स स्कूल
जोधपुर।
पूरे प्रदेश में जिला मुख्यालयों पर वर्ष 2013 में मॉडल स्पोट्र्स स्कूल खोलने की घोषणा कागजों में दबकर रह गई है, मॉडल स्कूलों की तर्ज पर ही मॉडल स्पोट्र्स खोलने की घोषणा की गई थी। मॉडल स्पोट्र्स स्कूल में जिले के विभिन्न सरकारी विद्यालयों में विभिन्न खेलों के श्रेष्ठ खिलाडिय़ों को चुनकर प्रवेश देने का प्रावधान रखा गया था। विद्यालय में प्रवेशित विद्यार्थियों को आधुनिक खेल उपकरणों व उच्च तकनीकीयुक्त ट्रेनिंग देकर विभिन्न खेलों में दक्ष करना था। सरकार की ओर से विद्यालयी खेल सूची में 32 खेलों को रखा गया था।
----
प्रस्ताव भी भेजे गए, धरातल पर कुछ नहीं
पूर्व में शारीरिक शिक्षक संगठनों के दबाव के बाद शिक्षा निदेशालय बीकानेर की ओर से सभी जिलों से प्रस्ताव मांगे गए थे। सभी जिलों से माध्यमिक जिला शिक्षा अधिकारियों (खेलकूद) ने शिक्षा निदेशालय को प्रस्ताव बनाकर भी भेजे और निदेशालय की ओर सचिवालय जयपुर को प्रस्ताव भेजे दिए गए। बाद में सचिवालय की ओर से इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं करने से स्पोट्र्स मॉडल स्कूल की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पाई और धरातल पर स्कूल नहीं खुले।
-------------------
जमीनी स्तर पर खेलों व खिलाडिय़ों के विकास के लिए इस प्रकार के मॉडल स्कूल होने चाहिए। संघ की ओर से सरकार व शिक्षामंत्री से मॉडल स्पोट्र्स स्कूल खोलने की मांग की गई है। पूर्व में भी समय-समय पर प्रदेश में मॉडल स्पोट्र्स खोलने की मांग की जाती रही है।
हापूराम चौधरी, प्रदेशाध्यक्ष
राजस्थान शारीरिक शिक्षक संघ
Published on:
28 Nov 2020 04:44 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
