5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छेड़छाड़ पीड़िता की मां को मिली जान से मारने की धमकी, आहत होकर हाईकोर्ट गेट पर खाया जहर

पुत्री से छेड़छाड़ के मामले में सुनवाई के लिए हाईकोर्ट आई महिला से दो युवकों ने गाली-गलौच की और एफआइआर वापस लेने के लिए दबाव डालते हुए जान से मारने की धमकियां दी।

2 min read
Google source verification
Rape

Rape Accused SI Dismissed From Service

पुत्री से छेड़छाड़ के मामले में सुनवाई के लिए हाईकोर्ट आई महिला से दो युवकों ने गाली-गलौच की और एफआइआर वापस लेने के लिए दबाव डालते हुए जान से मारने की धमकियां दी। इससे आहत होकर महिला ने हाईकोर्ट गेट पर जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। मथुरादास माथुर अस्पताल में उपचार के बाद महिला को घर भेजा गया।

यह भी पढ़ें : सब्जी बनाने को लेकर भाइयों में हुई लड़ाई, छोटे ने बड़े भाई की चाकू घोंपकर की हत्या, आरोपी फरार

थानाधिकारी देवेन्द्रसिंह देवड़ा के अनुसार गुजरात के अहमदाबाद निवासी एक महिला ने गुजरात निवासी महेश पुत्र अमीचंद पटेल व गजेन्द्र सिंह पुत्र उदयसिंह के खिलाफ जान से मारने की धमकियां देने की एफआइआर दर्ज करवाई है। आरोप है कि कुछ समय पहले महिला की पुत्री घूमने के लिए माउंट आबू आई थी। इस दौरान उसके साथ कुछ युवकों ने छेड़छाड़ की थी। आबूरोड सदर थाने में गजेन्द्रसिंह व दो अन्य के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई गई थी।
आरोपियों ने हाईकोर्ट की शरण ले ली। इस संबंध में 18 दिसम्बर को हाईकोर्ट में सुनवाई थी। छेड़छाड़ पीडि़ता व मां सुनवाई के लिए हाईकोर्ट आई थी, जहां आरोपियों ने महिला से गाली-गलौच शुरू कर दी। विरोध करने पर दोनों ने महिला को जान से मारने की धमकियां दी। आरोपी एफआइआर वापस लेने के लिए दबाव डालने लगे।

यह भी पढ़ें : कृपाल जघीना हत्याकांड: आरोपी विश्वेंद्र और हरपाल की हाइकोर्ट से जमानत, दोनों वकीलों के बीच 45 मिनट तक चली बहस

इससे महिला इतनी आहत हो गई कि वह हाईकोर्ट गेट-6 के पास पहुंची, जहां उसने कोई जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उसे बचा लिया। महिला को मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद पीडि़ता कुड़ी भगतासनी थाने पहुंची और दोनों युवकों के खिलाफ डराने व धमकाने और जान से मारने की धमकियां व एससी-एसटी एक्ट में मामला दर्ज कराया।