5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Monsoon: मानसून ट्रफ लाइन उत्तर की ओर सरकी, बारिश कम होगी

- प्रदेश के ऊपर से हटा कम दबाव का क्षेत्र

less than 1 minute read
Google source verification


जोधपुर. मानसून ट्रफ लाइन शुक्रवार को सामान्य स्थिति से उत्तर दिशा में शिफ्ट हो गई, जिससे अगले पांच दिन तक राजस्थान में बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी। विशेषकर जोधपुर सहित समूचे मारवाड़ में बारिश के आसार कम है। वर्तमान की मानसून ट्रफ लाइन अमृतसर, चंडीगढ़ से होकर बंगाल की खाड़ी तक गुजर रही है। मौसम विभाग के अनुसार मानसून ट्रफ लाइन 16 जुलाई को अपनी सामान्य स्थिति यानी राजस्थान के ऊपर आएगी, जब फिर से बारिश का नया स्पैल शुरू होने की उम्मीद है।

उमस भरा मौसम

सूर्यनगरी शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री रहा जो सामान्य से करीब एक डिग्री अधिक था। सुबह हवा में 71 फीसदी नमी होने के कारण उमस भरा मौसम था। हालांकि सुबह से ही 20 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवाओं के कारण उमस से कुछ राहत जरूर मिली, लेकिन दोपहर होते होते पारा 39.3 डिग्री पर आ गया। उस समय भी नमी का स्तर 48 प्रतिशत था। इसके कारण भयंकर उमस हो गई।

असहनीय गर्मी

तापमान अधिक और नमी भी अधिक होने से असहनीय गर्मी रही। कूलर और पंखे दोनों ही फेल हो गए। बादलों की आवाजाही के साथ धूप भी निकल रही थी जो चुभ रही थी। इस समय केवल एयर कंडीशन में राहत थी। शाम ढलने के बाद भयंकर उमस से कुछ निजात मिलने लगी लेकिन हवा की गति होने से फिर वैस ही मौसम हो गया। जोधपुर में अब तक केवल दो बार थोड़ी से बारिश हुई है।