11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

सास को भारी पड़ा पुत्रवधु के प्रेमी को रोकना, चुकानी पड़ी बड़ी कीमत

बोरानाडा स्थित आशीर्वाद नैनो पाल गांव में सात मार्च को घर में अकेली वृद्धा संतोष कंवर की हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मामले में बासनी सिलावटा बस स्टैंड के पीछे रहने वाले राहुल जांगिड़ (32) पुत्र अशोक जांगिड़ को गिरफ्तार किया है।

2 min read
Google source verification
सास को भारी पड़ा पुत्रवधु के प्रेमी को रोकना, चुकानी पड़ी बड़ी कीमत

सास को भारी पड़ा पुत्रवधु के प्रेमी को रोकना, चुकानी पड़ी बड़ी कीमत

जोधपुर. बोरानाडा स्थित आशीर्वाद नैनो पाल गांव में सात मार्च को घर में अकेली वृद्धा संतोष कंवर की हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मामले में बासनी सिलावटा बस स्टैंड के पीछे रहने वाले राहुल जांगिड़ (32) पुत्र अशोक जांगिड़ को गिरफ्तार किया है। राहुल मृतका की छोटी पुत्रवधु से प्रेम करता था। सास संतोष कंवर को इस बारे में पता चल गया था और वह राहुल को घर में आने पर टोकाटोकी करने लग गई थी। संतोष कंवर को रास्ते से हटाने के लिए राहुल ने धारधार हथियार से उसके गले पर वार करके हत्या कर दी। पुलिस ने राहुल को रिमाण्ड पर लिया है।

पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) राजेश कुमार यादव ने बताया कि सात मार्च की सुबह संतोष कंवर के दोनों पत्र नर्सिंग पंवार और गोविंद पंवार पास ही दुकान पर गए थे। घर पर संतोष कंवर अकेली थी। संतोष कंवर ने लौटते समय दोनों बेटों को राशन की दुकान से राशन लाने को बोला था। पौने एक बजे जब नर्सिंग और गोविंद घर पहुंचे तो आवाज देने पर कोई नहीं आया। कमरे की कुंडी लगी हुई थी। खोलने पर संतोष कंवर फर्श पर लहुलुहान हालत में पड़ी मिली, जिसकी हत्या कर दी गई थी।

पुलिस ने खंगाले 800 सीसीटीवी कैमरे
पुलिस ने मामले की जांच के लिए बोरानाडा थानाधिकारी शकील अहमद के नेतृत्व में 15 लोगों की टीम गठित की। टीम ने आसपास के लगभग 800 सीसीटीवी कैमरे खंगाले और आरोपी को ट्रेस किया। खुफिया, मुखबिर और साइबर तंत्र की मदद से राहुल जांगिड़ को पकड़कर पूछताछ की तो उसने अपराध कबूल कर दिया।

फैक्ट्री पर हुई थी पुत्रवधु से मुलाकात
गोविंद पंवार बोरानाडा में काम करता है। कुछ समय पहले गोविंद चोटग्रस्त हो गया था तो उसके स्थान पर उसकी पत्नी काम पर जाने लगी। राहुल जांगिड़ भी बोरानाडा में फैक्ट्री में काम करता था। उसकी मुलाकात गोविंद की पत्नी से हो गई और वह घर पर आना-जाना शुरू हो गया। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग हो गया। सास संतोष कंवर को दोनों की हरकतों के बारे में पता चल गया तो उसने विरोध करना शुरू किया। संतोष कंवर को रास्ते से हटाने के लिए राहुल ने उनकी हत्या कर दी। हत्या के दिन घर में संतोष के पोते-पोती भी थी जिन्हें टॉफी लाने के लिए बाहर भेज दिया था।