6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आजादी के बाद गांव की पहली लड़की बनी सब इंस्पेक्टर, जश्न में डूबा परिवार

Success Story: सच्ची निष्ठा,लग्न व कड़ी मेहनत से कोई काम किया जाए तो विषम परिस्थितियों में भी सफलता प्राप्त की जा सकती है। इस कहावत को जोधपुर के रणसी गांव कस्बे की बेटी माया मेघवाल ने सच कर दिखाया है।

2 min read
Google source verification
sub_inspector_.jpg

जोधपुर/हरियाढाणा. Success Story: सच्ची निष्ठा,लग्न व कड़ी मेहनत से कोई काम किया जाए तो विषम परिस्थितियों में भी सफलता प्राप्त की जा सकती है। इस कहावत को जोधपुर के रणसी गांव कस्बे की बेटी माया मेघवाल ने सच कर दिखाया है जिसने आरपीएससी की ओर से आयोजित परीक्षा में सब इंस्पेक्टर पद के लिए राज्य भर में एससी महिला केटेगरी में 13 वी रेंक हासिल की है।

गरीब परिवार से ताल्लुक, पिता खान मजदूर
माया के पिता पांचाराम मेघवाल पिछले 25 वर्ष से जोधपुरी पत्थर की खान में मजदूरी करते हुए अपनी बेटी की पढ़ाई करवाना जारी रखा है वहीं माया की माता सोहनी देवी गृहणी है साथ में खेती का काम संभालती है।
यह भी पढ़ें : बेटियां बनी 'श्रवण कुमार', अन्धे माता-पिता को करा रही तीर्थ यात्रा

बिना कोचिंग के स्वाध्याय से पाया मुकाम
एक और जहां प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए चारों और बड़े कोचिंग संस्थान में पढ़ाई करने का बोलबाला है ऐसे हालात में माया ने स्वयं ही अपने भाई सुभाष के साथ घर पर ही तैयारी करनी शुरू की, और पहली बार मे ही सब इंस्पेक्टर परीक्षा में सफलता प्राप्त की।

घर के काम से लेकर पशुओं की देखभाल के जिम्मा
माया अपनी दिनचर्या में घर के घरेलू काम के साथ ही पशुओं की देखभाल व दूध निकालना इत्यादि जारी रखा। माया ने बताया कि अपने 08 घंटे के नियमित अध्ययन के बाद अपने आपको तरोताजा रखने के लिए अन्य काम के लिए भरपूर समय निकाल लेती थी।
यह भी पढ़ें : 13 साल की नाबालिग ने दिया बच्चे को जन्म, जयपुर से आई रोंगटे खड़े करने वाली ये खबर


16 हजार की आबादी में पहली लड़की
रणसी गांव 16 हजार से अधिक आबादी का गांव है ऐसे में देश आजाद होने के पश्चात कोई लड़की इतने बड़े पद पर नही पहुंच सकी। ऐसे में माया का आरपीएससी सब इंस्पेक्टर में चयन होने पर ग्रामीणों में खुशी की लहर छा गयी। सरपंच सवाई सिंह चंपावत, विधायक हीराराम मेघवाल, डॉ सुरेंद्र खदाव मादलिया, आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल सहित कई गणमान्य में माया की इस सफ़लता पर बधाई दी।