जोधपुर

जोधपुर का नागौरी गेट बना ‘कोरोना का एपिसेंटर’, पहली बार एक साथ सामने आए कई संक्रमित मरीज

चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ कोरोना वायरस जोधपुर के गली-मोहल्लों में घूमने लगा है। कोरोना का कहर इस कदर बढ़ा है कि रविवार देर रात से सोमवार शाम तक जोधपुर में 31 नए पॉजिटिव मरीज सामने आ गए। जबकि इससे पहले जोधपुर में एक साथ इतने मरीज कोरोना संक्रमित नहीं आए।

2 min read
जोधपुर का नागौरी गेट बना 'कोरोना का एपिसेंटर', पहली बार एक साथ सामने आए कई संक्रमित मरीज

जोधपुर. चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ कोरोना वायरस जोधपुर के गली-मोहल्लों में घूमने लगा है। कोरोना का कहर इस कदर बढ़ा है कि रविवार देर रात से सोमवार शाम तक जोधपुर में 31 नए पॉजिटिव मरीज सामने आ गए। जबकि इससे पहले जोधपुर में एक साथ इतने मरीज कोरोना संक्रमित नहीं आए। नागौरी गेट में मरीज आने के बाद अब उदयमंदिर आसन व पास ही के क्षेत्र बम्बा मोहल्ला क्षेत्र से पॉजिटिव रोगी सामने आना शुरू हो गए हैं। जोधपुर में सुबह 3 नए मरीज आने के बाद शाम को प्रशासन ने 24 नए मरीज आने की पुष्टि की।

यूं चला दिनभर कारवां, यहां से आए पॉजिटिव
जोधपुर में देर रात 4 और सुबह 3 मरीज कोरोना संक्रमित मिले थे। इनमें एक पुलिस कांस्टेबल भी जांच में संक्रमित मिला है। इसमें उदयमंदिर थाने के पुराने स्टेडियम पुलिस चौकी में पदस्थापित कांस्टेबल (40) भी जांच में संक्रमित पाया गया। रात को जारी रिपोर्ट में स्टेडियम सिनेमा एरिया के युवक (30), महिला ( 47) व चौपासनी हाउसिंग बोर्ड प्रथम पुलिया का वृद्ध (65) संक्रमित मिला। इन मरीजों को प्रशासन ने देर रात ही एमडीएम अस्पताल शिफ्ट करा दिया। वहीं सोमवार सुबह उदयमंदिर आसन निवासी ( 65), उदयमंदिर निवासी युवती ( 20) और महिला ( 40) जांच में संक्रमित पाई गई। शाम को जारी रिपोर्ट में जीनगर न्याति नोहरा की युवती (20), महिला ( 40), उदयमंदिर आसन का वृद्ध (68), फतेहसागर की वृद्धा (90), उदयमंदिर पुरुष (47), नया तालाब नागौरी गेट की युवती ( 19), नागौरी गेट की युवती ( 19), नागौरी गेट से 8 साल की बालिका, संजय बस्ती नागौरी गेट से युवक नागौरी गेट की युवती (27), नागौरी गेट से नागौरी गेट की महिला( 24), संजय बस्ती नागौरी गेट से नागौरी गेट से महिला (35), संजय बस्ती नागौरी गेट से बालिका ( 15), एमजीएच राजदान मेंशन से वृद्ध (75 ), उदयमंदिर से युवती (19), बम्बा मोहल्ला से युवती (20 ), नया तालाब नागौरी गेट से युवक ( 34), बम्बा मोहल्ला से युवक (29), उदयमंदिर से युवक (30), संजय बस्ती नागौरी गेट से युवक (23), उम्मेद स्टेडियम से किशोर (17) , जालोरी गेट राजीव मोहल्ला स युवती ( 27) नागौरी गेट से युवक ( 28), महिला (35) और किशोर (15) कोरोना संक्रमित पाया गया।

नागौरी गेट क्षेत्र में एक दिन में आए 12 पॉजिटिवशहर में नागौरी गेट इलाका शहर का एपिसेंटर बन गया है। यहां एक ही दिन में 12 लोग पॉजिटिव पाए गए। उदयमंदिर क्षेत्र में 4 और बम्बा मोहल्ला में 3 संक्रमित पाए गए है। इससे पहले जोधपुर में एक साथ इतने मरीज कभी नहीं आए थे। दो डिस्चार्ज व एक को आइडी से क्वारेंटाइन भेजाएमडीएम अस्पताल से बासनी केके कॉलोनी निवासी गोपाल दवे को डिस्चार्ज कर घर भेजा गया। वहीं पोकरण के इस्लामदीन को आइडी सेंटर और शीतल को क्वारेंटाइन सेंटर भेजा गया।

Published on:
14 Apr 2020 11:40 am
Also Read
View All

अगली खबर