24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ICAR: काजरी निदेशक डॉ यादव को एनएएसआई की फेलोशिप

CAZRI Jodhpur

less than 1 minute read
Google source verification
ICAR: काजरी निदेशक डॉ यादव को एनएएसआई की फेलोशिप

ICAR: काजरी निदेशक डॉ यादव को एनएएसआई की फेलोशिप


जोधपुर. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ICAR के संस्थान काजरी (CAZRI) के निदेशक डॉ ओपी यादव को विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए नेशनल एकेडमी ऑफ साइंस, इण्डिया (NASI) की ओर से फेलो चुना गया है । डॉ. यादव द्वारा अति शुष्क अवस्था में पौधों के अनुकूलन तंत्र को समझने के लिए किए गए उत्कृष्ट शोध के लिए यह सम्मान भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र, मुबंई में प्रदान किया गया। डॉ. यादव की ओर से किए गए शोध कार्य के कारण पोषण की दृष्टि से श्रेष्ठतर, रोग प्रतिरोधी और अकाल की स्थिति में भी अधिक उपज देने वाली फसलें विकसित करने में कामयाबी मिली ।

डॉ. यादव के पास देश और विदेशों में अनुसंधान और प्रबंधन के क्षेत्र में शोध कार्य करने का 34 वर्षो से भी अधिक का अनुभव है। इससे पूर्व वे भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी (आईएनएसए), राष्ट्रीय कृषि विज्ञान अकादमी (एनएएएस) और कई अन्य अकादमी के फेलो में भी चुने गये हैं। उन्हें कृषि विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए भारत सरकार द्वारा रफी अहमद किदवई अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है। उनके निर्देशन में काजरी को आईसीएआर के सर्वश्रेष्ठ शोध संस्थान का भी पुरस्कार प्राप्त हुआ है।