25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NEWS BUS STAND काम अंतिम चरण में, अगस्त में लोकार्पण

- शहरवासियों को मिलेगा सुपर लग्जरी बस स्टैण्ड

2 min read
Google source verification

जोधपुर

image

Amit Dave

Jul 26, 2023

NEWS BUS STAND काम अंतिम चरण में, अगस्त में लोकार्पण

NEWS BUS STAND काम अंतिम चरण में, अगस्त में लोकार्पण

जोधपुर।

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम का पावटा िस्थत निर्माणाधीन केन्द्रीय बस स्टैण्ड का काम अंतिम चरण में है। फिनीशिंग व सीसी रोड का थोड़ा काम बाकी है, जो जल्द पूरा हो जाएगा। माना जा रहा है कि अगस्त में मुख्यमंत्री जोधपुर की जनता को प्रदेश का सुपर लग्जरी व अत्याधुनिक बस स्टैण्ड समर्पित करेंगे। इसके निर्माण पर करीब 50 करोड़ से ज्यादा राशि खर्च हो रही है। निर्माण आरएसआरडीसी लिमिटेड कर रही है। पूर्व में सरकार ने 38 करोड़ रुपए घोषित किए थे। बाद में, मुख्यमंत्री ने 12.15 करोड़ रुपए की अतिरिक्त और राशि मंजूर की।

----

एयर कूल होगी रोडवेज बिल्डिंग

नए बस स्टैण्ड पर बसों के आने व जाने के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार होंगे। इसके अलावा एक आपातकाल द्वार सहित कुल 3 गेट होंगे। रोडवेज की पूरी बिल्डिंग एयर कूल होगी। इसके अलावा भवन में लिफ्ट की सुविधा होगी।

----

तीन मंजिला होगा बस टर्मिनल

- बस टर्मिनल के भूतल पर बोर्डिंग, 21 बस लाइटिंग वेज, 6 बसें, 7 बुकिंग काउण्टर, 2 आरक्षण काउण्टर, बैंक, पोस्ट ऑफिस, एटीएम, दुकानें, कियोस्क, शौचालय, पार्सल ऑफिस, औषधालय, पुलिस पोस्ट व वर्टिकल कनेक्टिविटी के लिए 6 लिफ्ट व 5 सीढियों का निर्माण। इसके अलावा 123 चौपहिया और 226 दुपहिया वाहनों की जमीन तल पर पार्किंग व 75 ऑटोरिक्शा के लिए पार्किंग स्लॉट का निर्माण किया जाएगा।

- पहली मंजिल पर रोडवेज कार्यालय, चालक शयनगृह, पुरुष व महिला शयनगृह, जलपान गृह, केयर टेकर रूम, शौचालय व पेयजल सुविधा।

- दूसरी मंजिल पर वाणिज्यिक गतिविधियों के लिए 20 दुकानें, सुपर मार्केट, रेस्टोरेन्ट, प्ले जोन।

- तीसरी मंजिल पर 34 डबल बेडरूम का होटल, बैंक्विट हॉल, रेस्टोरेन्ट, क्लब एरिया आदि।

--------------

नए बस स्टैण्ड का गणित

- 50 करोड़ रुपए लागत।

- 2889 वर्गमीटर भूमि पर बनाया जा रहा है।

- 21 बसें एक साथ खड़ी हो सकेंगी।

- 3 गेट होंगे।- 225 बसों से 11 से 17 हजार यात्री प्रतिदिन आते-जाते है बस स्टेण्ड पर।

----

नए बस स्टैण्ड का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। फिनीशिंग व सीसी रोड का थोड़ा काम बाकी है, जो जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।

उम्मेदसिंह, मुख्य प्रबंधक

रोडवेज डिपो, जोधपुर

-------


बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग