21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिना आरक्षण यात्रा करनी है तो भी घर बैठे बुक होंगे टिकट

अब अनारक्षित टिकट भी घर बैठे होंगे बुक  

2 min read
Google source verification
jodhpur news

अब अनारक्षित टिकट भी घर बैठे होंगे बुक

- यूटीएस ऑन मोबाइल एप लांच, प्लेटफार्म टिकट भी हो सकेंगे बुक
जोधपुर. अब रेलवे के अनारक्षित टिकट भी स्मार्ट फोन से बुक कराए जा सकेंगे। इसके लिए रेलवे ने यूटीएस ऑन मोबाइल एप लांच किया है। उत्तर पश्चिम रेलवे जोन में भी यह सुविधा जल्द मिलेगी। उत्तर पश्मिच रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी तरुण जैन ने बताया कि अनारक्षित टिकटों की बुकिंग स्मार्ट फोन से होने से कतारों में लगने के झंझट से मुक्ति मिलेगी। इसके लिए भुगतान आर-वालेट के जरिए ही होगा। यात्री को प्रारम्भिक स्टेशन से 5 किलोमीटर के दायरे में आकर टिकट बुक करना होगा। यात्रा करते हुए टिकट बुक नहीं किया जाएगा। अग्रिम बुकिंग सुविधा नहीं होगी। पेपरलेस टिकट बुक करने के तीन घंटे के अंदर यात्रा करना अनिवार्य होगा।

यात्री अपना मोबाइल नंबर, नाम, शहर, रेल की डिफॉल्ट बुकिंग, श्रेणी, टिकट का प्रकार, यात्रियों की संख्या और बार-बार यात्रा करने के मार्गों का विवरण देकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। इसके लिए यात्री को ओटीपी जनरेट करना होगा। एसएमएस से प्राप्त ओटीपी को एप में डालने पर पंजीकरण सफल होगा। जिसके बाद यात्री को एसएमएस द्वारा ही लॉग इन-आइडी तथा पासवर्ड भेज दिया जाता है। प्लेटफार्म टिकट भी इस एप से बुक किया जा सकता है। यह टिकट बुकिंग के समय से दो घंटे तक वैध रहेगा।

पंजीकरण कराने के बाद यात्री का शून्य बैलेंस का रेल वॉलेट (आर-वॉलेट) स्वत: ही बन जाएगा। इसके बाद इसे यूटीएस काउंटर या वेबसाइट पर दिए विकल्प से रिचार्ज किया जा सकता है। प्रत्येक रिचार्ज पर ५ प्रतिशत का बोनस प्राप्त होगा।
प्रिंट लेने और रद्द करने की भी सुविधा

पेपर टिकट बुक करने के बाद, यात्रा शुरू करने के स्टेशन पर लगे एटीवीएम/यूटीएस से यात्री अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर और बुकिंग आइडी दर्ज कर टिकट का प्रिंट लिया जा सकेगा। पेपर टिकट को या तो प्रिंट करने के बाद काउंटर से या प्रिंट करने से पहले एप के जरिए रद्द किया जा सकता है।


बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग