जोधपुर. आइपीएस अधिकारी व पुलिस महानिरीक्षक जोस मोहन ने बुधवार को पुलिस कमिश्नर जोधपुर का कार्यभार ग्रहण कर लिया।
वर्ष 2002 बैच के आइपीएस अधिकारी जोस मोहन ने पुलिस कमिश्नर का कार्य संभालने के बाद अनौपचारिक बातचीत में कहा कि जोधपुर में उनकी यह पहली पोस्टिंग है। इसलिए फिलहाल वे जिले की अपराधिक गतिविधियों व अपराधियों के संबंध में जानकारी ले रहे हैं। तत्पश्चायत अपराध रोकने के लिए कार्ययोजना बनाई जाएगी। साथ ही अपराधियों के खिलाफ अधिक से अधिक कार्रवाई की जाएगी।
नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर ने कहा कि बाहरी क्षेत्रों में अन्य राज्यों से आकर रहने वालों के संबंध में कांस्टेबल से तस्दीक और पुलिस वैरिफिकेशन कराया जाएगा। ताकि इनमें कोई अपराधिक गतिविधि वाला व्यक्ति हो तो पता लगाया जा सके।
आइपीएस अधिकारी जोस मोहन एरनाकूलम शहर से हैं और बीकानेर रेंज आइजी से जोधपुर पुलिस कमिश्नर लगाए गए हैं। आइपीएस अधिकारी व आइजी प्रफुल्ल कुमार ने उन्हें कार्यभार सौंपा और जिले के बारे में जानकारी दी।
पुलिस उपायुक्त धर्मेन्द्रसिंह, कालूराम रावत व आलोक श्रीवास्तव सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इससे पहले कमिश्नर कार्यालय पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।