5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NIFT: रैंप पर हैंडलूम फैशन शो, छात्राओं ने बिखेरे जलवे

निफ्ट जोधपुर में 10वें नेशनल हैंडलूम डे पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

less than 1 minute read
Google source verification

जोधपुर. राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान NIFT में दसवें नेशनल हैंडलूम डे पर बुधवार को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम में हैंडलूम के प्रचार प्रसार के लिए फैकल्टी और स्टूडेंट ने रैम्प वॉक किया। कैंपस में वॉकथॉन का आयोजन किया गया। रैंप पर हुए हैंडलूम शो में छात्राओं ने हैंडलूम परिधान को बेहतरीन तरीके से दर्शकों के सामने उतारा। किसी ने हैंडलूम को मॉडर्न टच दिया तो कोई पारंपरिक हैंडलूम परिधान में नजर आई।

मुख्य अतिथि एडीएम जोधपुर श्वेता कोचर ने कहा कि शिल्पकारों के प्रोत्साहन के लिए हैंडलूम वॉक एक सराहनीय कदम है। शिल्पकार देश की विरासत को संजोने का कार्य करते है। उन्होंने कहा कि हमें हैंडलूम के उत्पादों को खरीद कर आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने में योगदान देना चाहिए। निफ्ट के निदेशक प्रो.जी.एच.एस. प्रसाद ने कहा कि भारत की धरोहर और संस्कृति को धागों के माध्यम से सहजने में शिल्पकारों और बुनकरों का योगदान अतुलनीय है। उन्होंने सभी फैकल्टी और कर्मचारियों से सप्ताह में कम से कम एक दिन हैंडलूम पहनने की अपील की। सीआईसी डॉ. शीतल सोनी ने बताया कि कार्यक्रम में हैंडलूम उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई।