scriptएनएलयू जोधपुर में इस साल ऑनलाइन कक्षाएं, 1 अगस्त से शुरू होगा शैक्षणिक सत्र | NLU Jodhpur begins online classes from 1st August | Patrika News

एनएलयू जोधपुर में इस साल ऑनलाइन कक्षाएं, 1 अगस्त से शुरू होगा शैक्षणिक सत्र

locationजोधपुरPublished: Jul 10, 2020 06:57:16 pm

NLU Jodhpur news
– देशभर के 23 विधि स्कूल में से एनएलयू जोधपुर ने उठाया कदम, शैक्षणिक कैलेंडर जारी किया- नवंबर-दिसंबर में परीक्षाएं भी होगी ऑनलाइन
 

एनएलयू जोधपुर में इस साल ऑनलाइन कक्षाएं, 1 अगस्त से शुरू होगा शैक्षणिक सत्र

एनएलयू जोधपुर में इस साल ऑनलाइन कक्षाएं, 1 अगस्त से शुरू होगा शैक्षणिक सत्र


जोधपुर. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) जोधपुर के बाद अब राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (एनएलयू) जोधपुर ने भी अपना नया शैक्षणिक सत्र ऑनलाइन शुरू करने का निर्णय किया है। कक्षाएं ऑनलाइन ही लगेगी। छात्र-छात्राओं को कैंपस नहीं आना है। शैक्षणिक सत्र 2020-21 अगस्त से शुरू होगा। नवंबर-दिसंबर में ऑनलाइन परीक्षाएं होगी। 26 दिसम्बर से पहले परीक्षा परिणाम भी घोषित कर दिया जाएगा।
देशभर में 23 विधि स्कूल हैं। इसमें से एनएलयू जोधपुर ने यह कदम उठाया है। एनएलयू ने दो दिन पहले अपने नए शैक्षणिक सत्र का कैलेंडर जारी कर दिया। ऑनलाइन कक्षाएं 1 अगस्त से शुरू होगी। छात्र-छात्राएं अपने घर पर लैपटॉप और मोबाइल के माध्यम से कक्षाएं अटेंड कर सकेंगे। एनएलयू के शिक्षक विभिन्न ऐप के जरिए वर्चुअल कक्षाएं लेंगे। दस अगस्त से छात्र-छात्राओं को मिड टर्म प्रोजेक्ट दिया जाएगा। प्रोजेक्ट जमा कराने की अंतिम तिथि 5 अक्टूबर रखी गई है। अंतिम वर्चुअल कक्षा 19 नवंबर को होगी। इसके बाद 23 नवंबर से लेकर 4 दिसंबर तक ऑनलाइन परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। एनएलयू जोधपुर में इस शिक्षण सत्र का अंतिम कार्य दिवस 17 दिसंबर को होगा। 26 दिसंबर से पहले परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। ऑनलाइन शैक्षणिक सत्र में भी स्वतंत्रता दिवस, गांधी जयंती, क्रिसमस और दीपावली की दो छुट्टियां रखी गई है।
क्लेट नहीं होने से पहला सेमेस्टर नहीं
पहली बार एनएलयू जोधपुर का नया शैक्षणिक सत्र बगैर प्रथम सेमेस्टर के शुरू होगा। कोरोना के कारण देश के सभी एनएलयू की प्रवेश परीक्षा कॉमन लॉ ऐडमिशन टेस्ट (क्लेट-2020) का आयोजन अब तक नहीं हो सका है। इस कारण ऑनलाइन कक्षाएं दूसरे सेमेस्टर से लेकर दसवें सेमेस्टर की लगेगी। क्लेट परीक्षा के रजिस्ट्रेशन के लिए शुक्रवार को अंतिम तिथि थी। परीक्षा 22 अगस्त को ऑनलाइन मोड में होगी।
………….
‘नया शैक्षणिक सत्र एक अगस्त से ऑनलाइन ही शुरू होगा। इसके लिए तैयारियां की जा रही है।’
– सोहनलाल शर्मा, रजिस्ट्रार, एनएलयू जोधपुर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो