5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरदारपुरा में ज्वैलरी दुकान में वारदात से कुछ देर पहले तक की थी रैकी, बासनी की तरफ भागे, फिर गायब

ज्वैलर को बंधक बनाकर सोना-चांदी व रुपए लूटने वाले लुटेरों का सुराग नहीं, चार दिन पहले दुकान के आगे से निकले थे लुटेरे  

less than 1 minute read
Google source verification
robbery case

robbery case

विकास चौधरी/जोधपुर. सरदारपुरा बी रोड पर ज्वैलरी दुकान में वृद्ध को बंधक बनाकर सोना-चांदी व हजारों रुपए लूटकर भागे लुटेरों का दूसरे दिन भी सुराग नहीं लग सका। वृद्ध ज्वैलर की मोपेड भी अभी तक बरामद नहीं हो पाई है। अब तक पुलिस जांच में सामने आया कि लुटेरे कई दिनों से वारदात की फिराक में थे। वारदात से कुछ घंटे पहले भी रैकी की थी।

गलियों की बजाय मुख्य रोड से होकर भागे थे
लूट गुरुवार सुबह 11.30 बजे हुई थी। सीसीटीवी फुटेज की जांच में सामने आया कि लुटेरों ने कुछ देर पहले दुकान के आस-पास चारों तरफ घूमकर रैकी की थी। दोनों पैदल दुकान आए थे और लूट के बाद ज्वैलर की मोपेड पर पतली गली से होकर मुख्य चौपासनी रोड निकले थे। वहां से मिल्कमैन कॉलोनी व एम्स रोड होकर बासनी तक गए थे। फिर वो ओझल हो गए। इससे अंदेशा जताया जा रहा है कि दोनों लुटेरे बाहरी हो सकते हैं।

चार दिन पहले भी रैकी का अंदेशा
सीसीटीवी फुटेज की जांच में सामने आया कि गत छह जून को कुछ संदिग्ध युवक मॉडर्न ज्वैलर्स के सामने नजर आए। जो लुटेरों के मिलते-जुलते चेहरों वाले थे। इससे अंदेशा है कि लुटेरे चार-पांच दिन से सरदारपुरा बी रोड पर वारदात के लिए लूट की फिराक में थे।