28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर के मास्टर प्लान में नहीं है एलपीजी गोदाम, गैस एजेंसियों को सता रहा हटने का डर

शहर के मास्टर प्लान में गैस एजेंसियों को शहरी क्षेत्र से बाहर जाना पड़ सकता है। इस कारण गैस एजेंसियों को यह भय सताने लग गया है। इसके लिए चलते उन्होंने हड़ताल व प्रदर्शन की धमकियां देनी भी शुरू कर दी है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Harshwardhan Singh Bhati

Jan 31, 2017

LPG godowns in new master plan of jodhpur, KPG godowns in jodhpur, KPG services in jodhpur, new master plan of jodhpur, jodhpur news

LPG godowns in new master plan of jodhpur, KPG godowns in jodhpur, KPG services in jodhpur, new master plan of jodhpur, jodhpur news

नए मास्टर प्लान के अनुसार शहर के आवासीय क्षेत्र स्थित सभी गैस एजेंसियों के गोदाम बाहर जा सकते हैं। मास्टर प्लान के नए नियमों में एलपीजी गैस के गोदाम के लिए कोई जगह नहीं रखी है। एेसे में गैस एजेंसी संचालकों को यह डर सता रहा है कि उनके गोदाम अवैध घोषित कर दिए जाएंगे। एलपीजी डीलर्स ने इस मुद्दे पर सरकार से बात शुरू की है। डीलर्स ने समाधान नहीं निकलने की स्थिति में 15 फरवरी को हड़ताल की धमकी दी है।

बीकानेर की विषम परिस्थितियों में ग्वार की उपज तीन गुना

हाईकोर्ट के निर्देशानुसार मास्टर प्लान में सभी व्यावसायिक गतिविधियां शहर से बाहर होंगी। वर्तमान में शहर में 22 गैस एजेंसियां हैं और 90 फीसदी एजेंसियों के गोदाम शहर की आवासीय भूमि से ही संचालित किए जा रहे हैं। एेसे में मास्टर प्लान के लागू होते ही इन गैस एजेंसियों के लिए दिक्कत आ जाएगी। एेसे में गैस एजेंसियों को अपने गोदाम या तो शहर से बाहर औद्योगिक क्षेत्र में स्थानांतरित करने होंगे या आवासीय क्षेत्र को व्यावसायिक कनवर्जन करवाना पड़ेगा। एजेंसियां फिलहाल इन दोनों के लिए ही तैयार नहीं है।

एेसी क्या मजबूरी थी कि इन बच्चों को स्कूल छोडऩा पड़ा, श्रम ने इनका बचपन छीन लिया

85 फीसदी जमीन खाली रहती है

पहले तो सरकार ने मास्टर प्लान में गैस गोदाम प्रावधान नहीं किया। अगर सरकार व्यावसायिक कनवर्जन की अनुमति देती है तो भी हमें यह महंगा पड़ेगा क्योंकि गोदाम का 85 फीसदी हिस्सा खाली ही रहता है। एेसे में खाली हिस्से के लिए हमें कनवर्जन मंजूर नहीं है। इस मामले में कोई समाधान नहीं निकलता है तो 15 फरवरी को राज्यव्यापी हड़ताल की जाएगी।

दीपक गहलोत, अध्यक्ष, राजस्थान एलपीजी डीलर्स एसोसिएशन

ये भी पढ़ें

image