Weather Update
जोधपुर. उत्तरी हवाओं के असर से उत्तरी भारत में सर्दी का असर बढ़ने लगा है। जोधपुर में बुधवार सुबह धुंध छाई रही जिसके कारण सर्दी का अहसास अधिक हो रहा था। सर्दी बढ़ने से सुबह-सु़बह लोग गर्म व मोटे कपड़ाें में निकले। दिन में भी मौसम में ठंडक घुली रही लेकिन दिन में अभी अधिक सर्दी नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में सर्दी का असर बढ़ने की संभावना है।
सूर्यनगरी में बुधवार को न्यूनतम तापमान 16.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वातावरण में साठ फीसदी के पास नमी होने और अलसुबह धुंध छाई रही जिससे दूर की वस्तुएं धुंधली नजर आ रही थी। सर्दी का असर अधिक होने से शहरवासियों को अब गर्म कपड़े बाहर निकालने पड़ गए। सुबह भ्रमण पर निकलने वाले लोग जैकेट सहित अन्य मोटे कपड़ों में नजर आए। धुंध के कारण सुबह-सुबह हल्की धूप थी। दोपहर में कुछ धूप का असर दिखाई दिया। अधिकतम तापमान 29.7 डिग्री रहा जो सामान्य से दो डिग्री कम था। ग्रामीण हिस्सों में सर्दी का असर अधिक देखने को मिला।
_______________________________
मारवाड़ में कहां कितना तापमान
स्थान ----------- पारा
जोधपुर -----------16.9
जैसलमेर ----------- 15.5
फलोदी ----------- 15.2
बाड़मेर -----------15.2
जालोर ----------- 15.1
सिरोही -----------13.1