15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खौलता ही नहीं ये खून नसों में चढ़ता भी है

ेड डोनर्स क्लब के माध्यम से मिल रहा हैं जरूरतमंदो को रक्त

2 min read
Google source verification
jodhpur news, blad donesan, hindi news

jodhpur news, blad donesan, hindi news

चम्पालाल पंवार

आगोलाई(जोधपुर)। कहा जाता है कि अगर इरादे बुलंद हो तो कदम हरगिज नहीं रुकते। ऐसी ही दृढ़ इच्छा व मजबूत इरादों के साथ जन सेवा में लगी है रेड डोनर्स क्लब की टीम। लक्ष्मण जाणी ने जोधपुर में मिशन चला कर रक्तदाताओं की फौज बना दी जो जरूरतमंदो को रक्त उपलब्ध करावा रही हैं। देशभर में करीब तीस से ज्यादा संस्थाओं के साथ जुड़कर इनकी टीम लोगों की जिदंगी बचाने में जी-जान लगी हुई है।

इंसानियत की यह मुहिम चलाने वाले मथानिया कस्बे के भैंसेर कुतड़ी के रहने वाले 23 वर्षीय लक्ष्मण जाणी पिछले चार साल से आगोलाई और आसपास के क्षेत्रों में रक्तदान की मुहिम चला रहे हैं। लक्ष्मण ने रेड डोनर्स क्लब जोधपुर नाम से एक ग्रुप स्थापित किया। ग्रुप का मिशन जरूरतमंदो को समय पर रक्त उपलब्ध करवाना हैं । वर्तमान में इनकी टीम में लगभग सात सौ सदस्यों को जोड़ा जा चुका हैं ओर देशभर की तीस से अधिक संस्थाएं इनके साथ जुड़ी हुई हैं इन संस्थाओं से जुड़े हजारों रक्तदाता लक्ष्मण जाणी व रेड डोनर्स क्लब जोधपुर से सीधे जुड़े हुए हैं । ये कारवां दिनोंदिन बढ़ रहा हैं। ऐसे हुई शुरुआत वर्तमान में जेएनवीयू जोधपुर में बीकॉम कर रहे लक्ष्मण जाणी नवम्बर 2012 में सड़क दुघर्टना घायल होने के कारण दिनों तक अस्पताल में रहना पड़ा। जहां पर अस्पताल में घायलों व मरीजों को खासकर ग्रामीण लोगों को समय पर रक्त नहीं मिलने पर होने वाली समस्या को देख मन में रक्तदान क्षेत्र में कुछ नया करने की ठानी ओर 2013 में रेड डोनर्स क्लब की नींव रखी और दोस्तों के साथ इस सेवा में लग गए।

ऐसे काम करती है टीम

रेड डोनर्स क्लब के सदस्यों के मोबाइल नम्बर, नाम, पता ब्लड ग्रुप आदि डाटा के साथ व्हाट्सएप पर टीम रेड डोनर्स क्लब ग्रुप बना रखा हैं जिसके तहत ग्रुप के सदस्ये देशभर में अस्पतालों में सम्पर्क करके खून के जरूरतमंद मरीज का नाम, ब्लड ग्रुप, अस्पताल का नाम और मरीज के परिजन का नाम व मोबाइल नम्बर लेकर यह जानकारी व्हाट्सएप ग्रुप में पोस्ट करते हैं और संबंधित क्षेत्र के अस्पताल के कॉर्डिनेटर से संबंधित ब्लड ग्रुप के रक्तदाता को सूचित करते हैं। इसके बाद रक्तदाता व्हाट्सएप पर बताते हैं कि वे संबंधित अस्पताल में रक्तदान करने पहुंच रहें हैं। रक्तदान के बाद सदस्य यह भी सूचना देते हैं रक्त दे दिया गया हैं । वर्तमान समय में रेड डोनर्स क्लब की दस टीमें ग्रामीण क्षेत्र में रक्तदान के लिए लोगो को प्रोत्साहित करने के लिए जमीनी स्तर पर कार्य कर रक्तदान के प्रति जागृति लाने का कार्य कर रही हैं।

आप भी ले सकते हैं मदद

जीवन रक्तदान के लिए समर्पित करने वाले लक्ष्मण बताते हैं कि पीडि़त मानवता ही सच्चा धर्म हैं। किसी के घर का दीप ना बूझे इसके लिए वो पिछले पांच साल में 21 बार रक्तदान कर चुके हैं, क्षेत्र में 32 से ज्यादा रक्तदान शिविर लगा कर 2500 से ज्यादा लोगों को रक्तदान करवा चुके हैं। व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से संभाग ही नहीं देश की अन्य जगहों में 3500 से ज्यादा लोगों से रक्तदान करवा कर पीडि़त को समय पर रक्त उपलब्ध कराया गया। रेड डोनर्स क्लब जोधपुर नाम से सोशल मीडिया पर फेसबुक पेज भी बना हुआ हैं जिसमें भी चार हजार से अधिक लोग जुड़े हुए हैं और व्हाट्सएप ग्रुप 8003600359 नंबर पर बना हुआ।

सेवा को मिला मान

संभाग में रक्तदान के क्षेत्र में क्रांति लाने का कार्य करने वाले जाणी को देशभर की विभिन्न संस्थाओं से पुरस्कृत करने के साथ ही 16 अक्टूबर 2016 में पुणे में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटिल के हाथो राष्ट्रीय स्तरीय रक्तदाता का सम्मान मिला था ।

ये भी पढ़ें

image