scriptकमिश्नरेट में चार नए थानों की अधिसूचना जारी | Notification issued for four new police stations in the commissionerat | Patrika News
जोधपुर

कमिश्नरेट में चार नए थानों की अधिसूचना जारी

– गृह विभाग ने तय किए नए थानों के क्षेत्राधिकार, अब पुलिस कमिश्नरेट में होंगे 31 पुलिस स्टेशन

जोधपुरNov 12, 2021 / 01:47 am

Vikas Choudhary

कमिश्नरेट में चार नए थानों की अधिसूचना जारी

कमिश्नरेट में चार नए थानों की अधिसूचना जारी

जोधपुर.
राज्य सरकार ने गुरुवार को पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर में चार नए थाने स्थापित करने की अधिसूचना जारी कर दी। साथ ही नए पुलिस स्टेशन प्रतापनगर सदर, एयरपोर्ट, भगत की कोठी व माता का थान के क्षेत्राधिकार भी तय कर दिए गए। अब पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर में 31 पुलिस स्टेशन होंगे।
गृह विभाग के संयुक्त शासन सचिव गृह (पुलिस) रामनिवास मेहता की ओर से जारी आदेश के तहत नए थानों के लिए क्षेत्राधिकार तय किए गए हैं। इनमें से मौजूदा थानों से विभिन्न इलाकों को नए थानों के क्षेत्राधिकार में स्थानांतरित किया गया है।
ये होंगे नए थानों के इलाके
प्रतापनगर सदर
सिवांची गेट का बाहरी क्षेत्र, उम्मेद अस्पताल के सामने का क्षेत्र, हरनाथ का बेरा, जाकिर हुसैन कॉलोनी, सकीना कॉलोनी, हरिजन बस्ती, पंचोलिया नाडी, लाला लाजपतराय कॉलोनी, बापू कॉलोनी, बरकतुल्लाह खां कॉलोनी, मजदूर कॉलोनी, सरगरा कॉलोनी, जगदम्बा कॉलोनी, संजय ए, बी व सी कॉलोनी, एकलव्य भील बस्ती, फेजा मस्जिद गली 1 से 15 तक, यूआइटी क्वार्टर, प्रतापनगर सेक्टर 1 से 4, अम्बेडकर कॉलोनी, 96 क्वार्टर, तुलसी कॉलोनी, के-सेक्टर, इन्द्रा कॉलोनी, ढब्बू बस्ती, श्मशान एरिया, नाथों की पोल, सिवांची गेट गड्डी, आखलिया चौराहा से सिवांची गेट तक मुख्य रोड (फुटपाथ सहित) और आखलिया चौराहे से कायलाना चौराहे तक मुख्य रोड (डिवाइडर से)।
एयरपोर्ट
जवाहर कॉलोनी, सरदार क्लब, सेन्ट्रल स्कूल स्कीम, अभयगढ़, गोल्फ कोर्स, अरविंद नगर, महावीर नगर, भोपालगढ़ हाउस, बीपीएड कॉलोनी, मौसम विभाग कॉलोनी, हवाई अड्डा कॉलोनी, एमइएस कॉलोनी, नरपत निवास, शेर विलास, मालवीय नगर, व्यास कॉलोनी, आहूजा कॉलोनी, कैलाश नगर, सर प्रताप कॉलोनी, इन्द्रा कॉलोनी, सांसी कॉलोनी, पांच बत्ती, नेहरू कॉलोनी, डिफेंस लैब, पाबुपूरा, आर्मी क्षेत्र, शिकारगढ़ मिनी मार्केट व यहां से डांगियावास बाइपास तक मुख्य रोड व मुख्य रोड का दाहिनी तरफ का सम्पूर्ण क्षेत्र, जेएनवीयू नए परिसर के पिछले द्वार से अरोड़ा सर्किल, पांच बत्ती चौराहा, हमीद बाग चौराहा से मिनी मार्केट तक, सम्राट नगर, महावीर कॉलोनी, उचियारड़ा, बासनी बेंदा, खारड़ा रणधीर, विनायकिया, शिकारगढ़, नैणों की ढाणी।
भगत की कोठी
न्यू कैम्पस, पॉलिटेक्निक कॉलेज, कुलपति कार्यालय, नगर निगम मुख्यालय, महाराज हरिसिंह नगर, सरदार पटेल आवासीय कॉलोनी, विक्रमादित्य कॉलोनी, सूर्या कॉलोनी, विजय नगर, सुभाष कॉलोनी, गांधी कॉलोनी, यूनिवर्सिटी स्टाफ क्वार्टर, बंगाली कॉलोनी, भगत की कोठी व विस्तार योजना, भगत की कोठी रेलवे स्टेशन, रेलवे कॉलोनी, मधुबन हाउसिंग बोर्ड, बासनी कृषि मण्डी, सरस्वती नगर, डीडीपी नगर, करणी नगर, कृष्णा नगर, ओम कॉलोनी, संजय कॉलोनी, बासनी प्रथम फेस, रामेश्वर नगर व राजीव नगर।
माता का थान
मदेरणा कॉलोनी, भाण्ड बस्ती, आसुराम कॉलोनी, बेरा वाला बास, गुलजार नगर, विद्या नगर, मंदिर वाला मोहल्ला, दधिमती नगर, भदवासिया रोड व भदवासिया अस्पताल के पास वाला क्षेत्र, संत रविदास कॉलोनी, परिहार नगर, गणेश नगर, रावत नगर, विश्वकर्मा नगर, 80 फीट रोड, श्रीराम नगर, प्रेम नगर, गणेश होटल के सामने रेलवे लाइन के नीचे पानी का नाला से रेलवे लाइन व रोड के बीच का क्षेत्र वीर तेजा ओवरब्रिज तक, राम नगर, विष्णु नगर, मदेरणा कॉलोनी मुख्य रोड मोड़ से भदवासिया स्कूल नाला के पास दस दुकान होकर विद्या नगर मोड़, आरटीओ ऑफिस के पीछे राम नगर नाला के पास गणेश होटल तक सम्पूर्ण रोड, बासनी तम्बोलिया, भील बस्ती, भाकर बारा, रामदेव कॉलोनी, लीलपा भाकर, रामदेव नगर, जगदम्बा कॉलोनी, बोड़ी वाला जाव, महालक्ष्मी नगर, माता का थान, खेड़ीवाला बेरा, 3 तेरिया भादरवा बेरा, जयमल नगर, शिक्षक नगर, अमर नगर, अक्षय नगर, बलदेव नगर, रिद्धि सिद्धी नगर, बड़लेवाला बेरा, चतुरावता बेरा, देवड़ा गार्डन, बायासा का थान, शिव सागर कॉलोनी, आनंद वाटिका, मगरा पूंजला भाटी चौराहा, पहाडिय़ा बेरा, नयाबास, रायला बेरा, परिहारों का बास, भाटियों का बास, हीराला बेरा, चार खम्भा, सुशाला बेरा, गहलोतों का बास, टांकों का बास, सांखलों का बास, दर्जियों का बास, सुथारों का बास, मेघवाल बस्ती, कीर्ति नगर सेक्टर ए, बी, सी व डी, हुड़को क्वार्टर, अन्नासागर, राम सागर चौराहा सुदामा, रूप सागर बेरा, न्यू परिहार नगर, नृसिंह की प्याऊ, चतरावता पुलिया, अशोक कॉलोनी, राजीव गांधी कॉलोनी, गांधी नगर, सारण नगर पुलिया, वीर तेज ओवरब्रिज का क्षेत्र, मिरासी कॉलोनी।

Home / Jodhpur / कमिश्नरेट में चार नए थानों की अधिसूचना जारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो