
फ्लाइट से आने वाले वीआईपी लोगों के लिए अब एयरपोर्ट पर लॉन्ज की सुविधा
जोधपुर. जोधपुर एयरपोर्ट पर अब फ्लाइट से आने वाले वीआईपी लोगों मसलन मंत्रियों और अधिकारियों के लिए वीआईपी लॉन्ज की सुविधा उपलब्ध होगी। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मंगलवार दोपहर को अराइवल वीआईपी लॉन्च का उद्घाटन किया। उनके साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री पीपी चौधरी भी थे।
जोधपुर एयरपोर्ट पर वर्तमान में डिपार्चर यानी प्रस्थान होने वाले यात्रियों के लिए करीब 10 से 12 सीट का वीआईपी लॉन्च बना हुआ था, लेकिन आने वाले व्यक्ति के लिए कोई लॉन्ज की सुविधा नहीं थी। ऐसे में फ्लाइट से आने वाले संवैधानिक पदाधिकारियों, मंत्री और अधिकारी गण सामान्य लोगों के साथ ही बैठने पर मजबूर होना पड़ता था जिससे उन्हें काफी असुविधा भी होती थी। अब 15 से 20 सीट का अराइवल लॉन्ज तैयार कर दिया गया है। इससे वे फ्लाइट से उतरने के बाद कुछ समय के लिए वहां पर बैठकर इंतजार कर सकते हैं।
जोधपुर एयरपोर्ट के निदेशक अवधेश अग्रवाल ने बताया कि अराइवल वीआईपी लॉन्ज मंगलवार से शुरू कर दिया गया। इससे जोधपुर आने वाले वीआईपी लोगों को काफी सुविधा होगी।
Published on:
03 Nov 2021 07:30 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
