30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

Now Mother died : तीन बच्चों के बाद अब मां की मौत, कुल छह की मृत्यु

- मकान में गैस रिफिलिंग के दौरान आग व विस्फोट का मामला, 14 अभी भी भर्ती

Google source verification

जोधपुर।
माता का थान थानान्तर्गत (Police station Mata ka than) अन्नासागर (Annasagar) गली-1 स्थित मकान में गत दिनों आग व गैस के आठ सिलेण्डरों में विस्फोट (Explosion in Gas cylinder) से गंभीर झुलसी एक महिला की बुधवार को महात्मा गांधी अस्पताल में मौत (After three children now mother died) हो गई। उसकी दो पुत्रियां, एक पुत्र, सास व भाई की पहले ही मौत हो चुकी है। मृतका की मासूम पुत्री सहित 14 जने अभी भी भर्ती हैं। (14 Still admit, six serious)
अस्पताल सूत्रों के अनुसार प्रकरण में 80.9 प्रतिशत झुलसी अन्नासागर गली-1 निवासी सरोज (31) पत्नी भोमाराम लोहार की शाम सवा छह बजे मौत हो गई। शव मोर्चरी में रखवाया गया है। सरोज की पुत्री नीरमा (4) तीस प्रतिशत झुलसी हालत में भती है। इसके अलावा अन्नासागर निवासी कंचन (30) पत्नी रामनिवास लोहार, उसका पुत्र राजवीर (5), पारसराम (25) पुत्र बाबूलाल, उसकी पत्नी सूरज (24), नक्ष जोशी (11), उसकी मां नीरमा (37), हरिराम बिश्नोई (42), नितेश (14), खुशी (2) पुत्री मोती, दिव्यांशु (16) पुत्र जितेन्द्र खटीक, अशोक जोशी (33), अन्नराज (42) व भोमाराम जोशी (60) का भी इलाज चल रहा है। इनमें से छह जने अभी भी गंभीर बताए जाते हैं।
तीन बच्चे, सास व भाई की पहले ही मौत
हादसे में मृतका सरोज की पुत्री नीकू (12) व कोमल (16) और पुत्र विक्की (15), भाई सुरेश मौके पर ही जिंदा जल गए थे। वहीं, लकवाग्रस्त सास शोभादेवी (50) पत्नी कोजाराम का गत 11 अक्टूबर को दम टूट गया था। अब 5वें दिन सरोज भी मौत से हार गई।