छोटे अस्पतालों में भी होने लगे बड़े ऑपरेशन
मंडोर में शिवराम नाथूजी टाक जिला अस्पताल में पहली प्लास्टिक सर्जरी, मरीज स्वस्थ
जोधपुर. मंडोर स्थित शिवराम नाथूजी टाक जिला अस्पताल में पहली बार प्लास्टिक सर्जरी हुई। मरीज पूरी तरह स्वस्थ है। अभी तक डाॅ. एसएन मेडिकल कॉलेज से संबंध मथुरादास माथुर अस्पताल और महात्मा गांधी अस्पताल में ही प्लास्टिक सर्जरी और अन्य जटित ऑपरेशन हो पाते थे। अब जिला अस्पतालों में भी बड़े और जटिल ऑपरेशन होने लगे हैं।
शिवराम नाथूजी टाक जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र सोलंकी ने बताया कि जालोर जिले के सायला गांव के 63 वर्षीय कानाराम को सांप के काटने के बाद पैर में इंफेक्शन फैल गया था। वह अस्पताल में भर्ती हुआ। ऑपरेशन के लिए डॉक्टरों की टीम गठित की गई, जिसमें डॉ. दीपक माथुर, डॉ. राकेश कवाड़, डॉ. राकेश चौधरी तथा डॉ. जितेंद्र पाल को शामिल किया गया। मरीज के प्लास्टिक सर्जरी की गई। उसका उपचार मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में पूरी तरह नि:शुल्क किया गया। मरीज अब पूरी तरह स्वस्थ है।
बच्चेदानी का ऑपरेशन
प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र सोलंकी ने बताया कि गायनिक विभाग में भर्ती मरीज संगीता के सिस्टोसील रिपेयर( बच्चेदानी के जमाव का ऑपरेशन) आपातकाल में किया गया।