21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

video : ‘संतुलित आहार से जी सकते हैं स्वस्थ जीवन’

नुक्कड नाटक ‘मुनिया की शादी’ के माध्यम से कलाकारों ने आमजन को पोषण के प्रति जागरूक रहने, पोषण में लिए जाने वाले आहार, आंगनवाड़ी केन्द्रो में बच्चों को दिए जाने वाले संतुलित पोषाहार पर नाटक के माध्यम से समझाया गया। नाटक का मंचन स्थानीय कलाकारों ने गुरुवार को अशोक उद्यान में किया।

less than 1 minute read
Google source verification
video : ‘संतुलित आहार से जी सकते हैं स्वस्थ जीवन’

video : ‘संतुलित आहार से जी सकते हैं स्वस्थ जीवन’

नुक्कड ‘नाटक मुनिया की शादी’ का अशोक उद्यान में मंचन
जोधपुर. नुक्कड नाटक ‘मुनिया की शादी’ के माध्यम से कलाकारों ने आमजन को पोषण के प्रति जागरूक रहने, पोषण में लिए जाने वाले आहार, आंगनवाड़ी केन्द्रो में बच्चों को दिए जाने वाले संतुलित पोषाहार पर नाटक के माध्यम से समझाया गया। नाटक का मंचन स्थानीय कलाकारों ने गुरुवार को अशोक उद्यान में किया।
उपनिदेशक कार्यालय महिला एवं बाल विकास विभाग जोधपुर की ओर से गुरुवार को पोषण माह के अंतर्गत पोषण जागरूकता नुक्कड नाटक का आयोजन किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेश आकांक्षा बैरवा ने बताया कि कुपोषण से होने वाली दिक्कतों, परेशानियों को नाटक के माध्यम बताया गया। साथ ही संतुलित आहार, सुपाच्य और पोषणयुक्त भोजन से किस तरह से स्वस्थ जीवन जीया जा सकता है, इसे लेकर जनता को जागरूक किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से 1 से 30 सितंबर तक चलाए जा रहे पोषण माह के तहत -नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया था।
सशक्त भारत की थीम
पोषण माह में सुपोषित भारत, साक्षर भारत, सशक्त भारत की थीम पर आधारित इस -नुक्कड़ नाटक मुनिया की शादी को उपस्थित दर्शकों ने जोरदार सराहना की।इस मौके पर महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रशासनिक अधिकारी कानाराम सारण समेत गणमान्य लोग मौजूद रहे।
इन्होंने किया अभिनय
नुक्कड नाटक मुनिया की शादी में रंगमंच के वरिष्ठ कलाकारों लक्ष्मीकांत छैनू, डॉ.के.आर.गोदारा, अजयकरण जोशी, सुमन, दिलीप वैष्णव, लक्ष्मी कंवर, कोमल मरवण ने अपनी अभिनय क्षमता से लोगों को पोषण के प्रति जागरूक किया।


बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग