2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ओ मॉय फ्रेंड गणेशा, साथ रहना हमेशा

जोधपुर.गणेश चतुर्थी ( Ganesh Chaturthi ) से अनंत चतुर्दशी तक माहौल गणेशमय रहता है। जोधपुर शहर के रिलीजियस यूथ की नजर में फेथ और वरशिप का बड़ा रोल है। जोधपुराइट्स ( Jodhpurites ) लॉर्ड गणेशा ( Lord Ganesha ) को अपने दृष्टिकोण से समझते हैं। उनकी नजर में लर्निंग ( Learning app ) व मोटिवेशनल एप ( motivational app ) हैं गणेशा। यूथ के लिए लाइफ मंत्रा देने वाले नॉलेजेबल, इंट्रेस्टिंग और एंटरटेनिंग भी हैं। इसीलिए वे उन्हें अलग नजरिये से देखते हैं।          

3 min read
Google source verification

जोधपुर

image

MI Zahir

Sep 03, 2019

O my friend Ganesha, have together forever

O my friend Ganesha, have together forever

जोधपुर. हमारे फ्रेंड गणेशा ( Friend Ganseha ) इन दिनों घर-घर विराजे हैं....लॉर्ड गणेशा ( Lord Ganesha ) किसी लर्निंग ( Learning app ) और मोटिवेशनल एप ( motivational app ) से कम नहीं हैं। इनके शरीर के विभिन्न अंग तो अलग- अलग सीख व संदेश देते ही हैं, इनका हर कार्य भी अलग संदेश देने वाला है। न केवल आमजन बल्कि प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के लिए भी भगवान गणेश के आदर्श जीवन में उतारने योग्य हैं। वैसे ब्लूसिटी( blue city ) की रिलीजियस मॉडर्न जनरेशन के पॉइंट ऑफ व्यू से देखें तो लॉर्ड गणेशा को ट्रेडिशनल तरीके के बजाय आज के तरीके से समझें। लॉर्ड गणेशा दुनिया के सबसे बड़े मोटिवेटर हैं। यही नहीं, लविंग हैं तो ओबिडिएंट और रेस्पॉन्सिबल भी हैं। लोगों मेंं सेल्फ कॉन्फिडेंस भी जगाते हैं। वे गुस्सा करने वाले को कूल रहने का मैसेज भी देते हैं। शायद यही वजह है कि किड हो या यूथ, लॉर्ड गणेशा को अपना फ्रेंड मानते हैं। छोटे-छोटे किड्स अपने तकिये के पास लॉर्ड गणेशा रखते हैं तो गणेश चतुर्थी पर लॉर्ड गणेशा के स्कल्पचर को अपने यहां स्थापित भी करते हैं। फिर भला देर क्यों, पूजा-अर्चना के साथ ही सीख लीजिए जीवन जीने के तरीके और व्यवहार, जितना सीख सकते हैं। आइए बताते हैं किस तरह लर्निंग व मोटिवेशनल एप हैं भगवान गणेश:

मैसेज ऑफ नेम बाय एब्रिविएशन

G for Gendral behaviour ( साधारण व्यवहार)
A fo Acceptance ( स्वीकार )

N-for Nationalitic approach (राष्ट्रीय दृष्टिकोण)
E for Energy (ऊर्जा)

S for symbiosois ( सह जीवन)
H- for Humble (विनम्र)

A for Apparent ( प्रकट)

लॉर्ड गणेशा का बॅाडी मैसेज
सूण्ड- लाइफ में चाहे जितनी भी ऊंचाई पर पहुंच जाओ, आना तो नीचे ही है। यानी अहंकार से दूर रहो।

मुंह- हमेशा शांत और सौम्य रहो। सरलता, सहजता और मृदुभाषी रहने से रिश्तों में प्रेम की चाशनी घुली रहेगी।

पेट - धरती गोल है और अपने जीवन का लक्ष्य तय कर के आगे बढ़ो। मंजिल मिलेगी तो आपका गोल अचीव हो जाएगा।

कान- कभी बुरा मत सुनो और बुराई से दूर रहो। कानफाड़ू शोर और कर्कशता से दूर रहो और जो ऐसा करे, उसे मना करो।
पैर- सारे लड़ाई झगड़े, अनबन, मनमुटाव और प्रपंच पैरों में पालथी की तरह समेट कर नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ते रहो।

टूटा दांत- त्याग की भावना विकसित करें, देने का भाव ज्यादा रखें।

लड्डू- परिश्रम से ही मीठा फल प्राप्त होता है।

सूक्ष्म आंखें- जीवन में एकाग्रता की सीख लें।

चूहा- हर नकारात्मकता को कुतर कर जीवन आसान बनाएं।

विशेष संदेश के साथ बनाई गणेश प्रतिमा

ब्लूसिटीजन्स की नजर में लॉर्ड गणेशा और ब्लूसिटीजन्स के बीच एक क्लोज कनेक्शन है। चंूकि ज्यादातर सनसिटीजन्स यह जानते हैं कि अगर इस शहर के बाशिंदों को कोई बात समझाना हो तो वह लॉर्ड गणेशा के माध्यम से समझाई जाए तो यह बात उनके जल्द समझ में आती है। लर्निंग मोटिवशनल एप भी उसी का हिस्सा है। अगर आपको याद हो तो पिछली बार लॉर्ड गणेशा ने जोधपुराइट्स को हेलमेट लगाने के लिए इंस्पायर किया था। वह मैसेज बाइकर्स के लिए था। इस बार वे लोगों को सीट बैल्ट लगाने के लिए कह रहे हैं। यानी बाइकर्स हेलमेट लगा कर अपनी सुरक्षा कर सकते हैं। कार होल्डर्स या ड्राइवर्स सीट बैल्ट लगाएंगे तो वे सेफ और सिक्योर रहेंगे। लॉर्ड गणेशा का यह क्यूट अंदाज ही तो लोगों को लुभाता है।

मैसज फॉर ऑल
गण का अर्थ समूह है। किंतु समूह का अर्थ अनुशासित है। उस समूह का नायक गणनायक है। यानी जैसे कमाण्डेंट होता है। उसी प्रकार भगवान गणेश गणाध्यक्ष हैं। वो डिसिप्लिन गु्रप के लीडर हैं। वह कोई ऑर्गेनाइजेशन भी हो सकता है। वह सभी के लिए शांति और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। अगर समाज का कोई समूह उपेक्षा का शिकार है तो वे सभी को समान आचार व व्यवहार करने के लिए कहते हैं। इसीलिए तो वे गणनायक हैं। वे सुंदर और विचारशील हैं। भगवान गणेश सभी को समानता और सदभावना का संदेश देते हैं। उनका गणतांत्रिक देश, समूह, समाज और परिवार के लिए संदेश है कि हर युवा -हर स्टूडेंट को अपने आप में पूरे आत्मविश्वास के साथ रहना चाहिए।
-साध्वी प्रियंवदा ( Sadhvi Priyamvada ), जोधपुर