नारनाडी में गाड़ी पकड़ी, कागजों में एम्स के पास दिखाई
29 जनवरी को तत्कालीन बासनी थानाधिकारी जितेन्द्रसिंह ने एम्स के पास सीमेंट बल्कर से 2239 किलो डोडा पोस्त जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया था। एफआइआर में पाल निवासी सत्यनारायण सुथार व महेन्द्र उर्फ मोंटू को भी आरोपी बनाया गया था। सत्यनारायण ने थानाधिकारी जितेन्द्रसिंह व हेड कांस्टेबल स्वरूपराम पर 35 लाख रुपए लेने के आरोप लगाए थे। इस संबंध में पुलिस कमिश्नर व एसीबी को लिखित शिकायत भी दी गई थी। राजस्थान हाईकोर्ट में भी याचिका लगाई गई थी। उसने डोडा पोस्त से भरी गाड़ीनारनाडी गांव के पास पकड़ने और फिर बासनी क्षेत्र में लाकर कार्रवाई करने के आरोप लगाकर बतौर साक्ष्य सीसीटीवी फुटेज पेश किए थे।
पुत्र को दूसरे दिन गिरफ्तार किया
महेन्द्र उर्फ मोंटू सुथार का कहना है कि पुलिस ने शाम पांच बजे डोडा पोस्त से भरी गाड़ी पकड़ी थी। फिर पुलिस भादू मार्केट में फैक्ट्री से महेन्द्र को पकड़कर बासनी थाने ले गई थी। 35 लाख रुपए लेकर रात साढ़े दस बजे छोड़ा था। जांच शास्त्रीनगर थानाधिकारी को सौंपी गई थी। पुलिस ने 15 मई सुबह पांच बजे घर पर दबिश देकर सत्यनारायण व पुत्र महेन्द्र को हिरासत में लिया था। सत्यनारायण को उसी दिन गिरफ्तार किया गया था। जबकि महेन्द्र की दूसरे दिन 16 मई को गिरफ्तारी दिखाई गई थी।