30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रदेश के आयुर्वेद-होम्योपैथिक कॉलेजों में इस साल ऑनलाइन काउंसलिंग

- अक्टूबर के तीसरे सप्ताह में शुरू होने की उम्मीद

less than 1 minute read
Google source verification

जोधपर. प्रदेश के आयुर्वेद, होम्योपैथिक व यूनानी कॉलेजों में प्रवेश के लिए इस साल ऑनलाइन काउंसलिंग होगी। विद्यार्थियों को जोधपुर स्थित आयुर्वेद विश्वविद्यालय नहीं आना होगा। अक्टूबर में नीट-२०२० का परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद तीसरे सप्ताह से काउंसलिंग शुरू की जाएगी।

प्रदेश के यूजी/पीजी आयुष काउंसलिंग बोर्ड की शुकवार को डॉ एसआरएस राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय में हुई बैठक में यह निर्णय किया गया। बोर्ड अध्यक्ष प्रो राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि राज्य के सभी राजकीय एवं निजी क्षेत्र के आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथी एवं योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा महाविद्यालयों में सत्र 2020-21 में सभी स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया के माध्यम से प्रवेश दिए जाएंगे। अगले महीने के तीसरे सप्ताह से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होगा। इसके बाद मेरिट लिस्ट का प्रकाशन किया जाएगा। आवश्कतानुसार दूसरी, तीसरी व चौथी मैरिट लिस्ट निकाली जाएगी।

बैठक को विवि के कुलपति प्रो अभिमन्यु कुमार सिंह संबोधित किया। नोडल अधिकारी डॉ प्रेमप्रकाश व्यास ने संचालन किया। बैठक में आयुर्वेद विवि के कुलसचिव, आयुर्वेद विभाग राजस्थान, होम्योपैथी विभाग, यूनानी विभाग, उपविधि परामर्शी आयुर्वेद विभाग, राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर, मदन मोहन मालवीय राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय उदयपुर, यूनिर्वसिटी कॉलेज ऑफ आयुर्वेद, यूनिर्वसिटी कॉलेज ऑफ यूनानी टोंक और विभिन्न निजी आयुष महाविद्यालयों के प्रतिनिधि शामिल हुए।

Story Loader