30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ओपन जिम-हैल्थ क्लब व वाटर पार्क संवारेंगे पब्लिक पार्क की सूरत

जोधपुर के नगर निगम, वन विभाग व सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने तय समय पर योजनाबद्ध काम शुरू कर दिया तो आने वाले दिनों में आपको ऐतिहासिक उम्मेद उद्यान की शक्ल- सूरत बदली हुई नजर आएगी। पब्लिक पार्क के नाम से मशहूर इस उद्यान की बदहाली को देख संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा ने इसे अपने ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल किया है।

2 min read
Google source verification
उम्मेद उद्यान

अब निखरेगी जोधपुर के पब्लिक पार्क की शक्ल-सूरत

जोधपुर। यदि सब कुछ योजना के अनुसार हो गया तो अगले साल की शुरुआत में पब्लिक पार्क के नाम से मशहूर उम्मेद उद्यान की सूरत ही संवर जाएगी। साथ ही आम जनता भी इस पार्क में वर्जिश व खूबसूरत नजारों के साथ वॉक करके अपनी सूरत भी संवार सकेगी। उम्मेद उद्यान में ओपन जिम व हैल्थ क्लब के साथ साथ वाटर पार्क समेत कई सुविधाएं विकसित करने की योजना बनाई गई है, ताकि स्थानीय लोगों के साथ साथ इसमें पर्यटकों को भी आकर्षित किया जा सके।

उम्मेद उद्यान को संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा ने अपना ड्रीम प्रोजेक्ट बनाया है। कार्यभार ग्रहण करने के बाद वे दो बार उद्यान का दौरा कर चुके हैं। अब उन्होंने नगर निगम उत्तर के आयुक्त रोहिताश्व सिंह तोमर की अध्यक्षता में 14 अधिकारियों की एक कमेटी बना दी है। यह कमेटी एक सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट पेश करेगी। इसके आधार पर विकास योजना को अमलीजामा पहनाया जाएगा।

ये अफसर देंगे रिपोर्ट

समिति में मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) हनुमानराम, पीडब्ल्यूडी के अतिरिक्त मुख्य अभियंता एमएल मीणा, नगर निगम उपायुक्त (उत्तर) अय्यूब खान, उप वनसंरक्षक (वन्यजीव) महेश कुमार चौधरी, पीडब्ल्यूडी अधिशाषी अभियंता राजकुमार माथुर, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण निवारण बोर्ड, अधीक्षण अभियंता नगर निगम सम्पत मेघवाल, मुख्य सफाई निरीक्षक नगर निगम चैनसिंह, पुस्तकालयाध्यक्ष सुमेर पब्लिक लाईब्रेरी व अधीक्षक उद्यान को समिति का सदस्य बनाया गय़ा है।

कमेटी 7 दिन में खींचेगी खाका

कमेटी उम्मेद उद्यान में विकास की संभावनाओं पर विचार कर सात दिन में प्रस्ताव देगी। इनमें उद्यान का समुचित विकास व रखरखाव की व्यवस्था, जू शिफ्टिंग के बाद शेष बचे स्थानों पर सिविल निर्माण, रिपेयर रिमूवल व रिमॉडलिंग का कार्य, वर्तमान में संचालित अन्य कार्यालयों की शिफ्टिंग, म्यूजिकल फव्वारा चालू करना, सुमेर पब्लिक लाईब्रेरी का पुनरोद्धार, ऑपन हैल्थ क्लब, जिम संचालन, कैफे, हस्तशिल्प, परम्परागत वेशभूषा व ज्वैलरी, पत्थर की कलाकृतियां विक्रय केन्द्र, जनाना गार्डन का समुचित रखरखाव, योग केन्द्र, वाटर पार्क संचालन, प्रवेश शुल्क निर्धारण आदि को शामिल किया जाएगा। संभागीय आयुक्त ने कमेटी को पर्यावरण या अन्य विशेषज्ञों व इस क्षेत्र में कार्य करने वाले एनजीओं आदि की राय लेने के निर्देश भी दिए हैं।

प्राचीन जलस्रोतों के लिए भी समिति

संभागीय आयुक्त ने ऐतिहासिक जलस्रोत गुलाब सागर व फतेह सागर के संरक्षण व समुचित रखरखाव के लिए भी एक कमेटी निगम आयुक्त तोमर के नेतृत्व में बनाई है। इसमें उपायुक्त अयूब खान, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण निर्वारण बोर्ड, मुख्य अभियंता नगर निगम डीके मीणा, अधीक्षण अभियंता नगर निगम सुखराम चौधरी, अधिशाषी अभियंता जेडीए राजीव कश्यप व मुख्य सफाई निरीक्षक नगर निगम चैनसिंह सदस्य होंगे। कमेटी दोनों तालाबों की सफाई व नियंमित रखरखाव के लिए उपाय व कार्यकारी एजेंसी चिंहित कर समयबद्ध कार्ययोजना सात दिन में प्रस्तुत करेंगी।

यह रहेगा कमेटी का काम

कमेटी मुख्य रूप से इस क्षेत्र में साफ सफाई, पर्यावरण नियमों की पालना व जलाशयों से जुड़ी नहरों के समुचित रखरखाव की व्यवस्था सुनिश्चित कर 1 जनवरी तक किए गए कार्य की रिपोर्ट एवं भविष्य में इनके रखरखाव की कार्य योजना प्रस्तुत करेगी।

Story Loader