9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीवरेज प्रणाली के उपयोग व रखरखाव में महिलाओं का आयोजन

जोधपुर राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना में चल रही सीवरेजपरियोजना में आमजन की सहभागिता सुनिष्चित करने जागरूकता व जन सहभागिता इकाई द्वारा समय समय पर जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजित किये जा रहे है।

less than 1 minute read
Google source verification
web1.jpg

जोधपुर राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना में चल रही सीवरेज
परियोजना में आमजन की सहभागिता सुनिष्चित करने जागरूकता व जन सहभागिता इकाई द्वारा समय समय पर जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजित किये जा रहे है। इसी क्रम में आज गुरूवार को बासनी तंबोलिया, माता का थान आंगनवाडी केन्द्र में महिलाओं की सामूहिक बैठक का आयोजन किया
गया । बैठक में महिलाओं को सीवरेज प्रणाली के सही उपयोग व रखरखाव पर जानकारी देकर जागरूक किया गया। रूडिप की सामाजिक जागरूकता व जन सहभागिता इकाई से धीरेन्द्र ने जानकारी देते हुए बताया कि आर.यू.आई. डी.पी. द्वारा क्षैत्र में सीवरेज प्रणाली के सुद्र-िसजयकरण कार्य के तहत सीवर
लाईन डालकर निःषुल्क घरेलु कनेक्षन किये जा चुके है । चर्चा के दौरान महिलाओं को सीवर सिस्टम के उपयोग में सावधानियां रखने की अपील करते हुए कहा कि घर से निकलने वाले गन्दे पानी के आउटलेट पर जाली अवष्य लगायें, घर का कचरा व अपषि-ुनवजयट सीवर लाईन मे ना डालें तथा
स्वच्छ रखने में सहयोग करें । महिलाओं को जन कल्याणकारी योजनाओं व स्वच्छता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। 19 महिलाओं ने कार्यक्रम में सहभागिता निभाई ।