
जोधपुर राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना में चल रही सीवरेज
परियोजना में आमजन की सहभागिता सुनिष्चित करने जागरूकता व जन सहभागिता इकाई द्वारा समय समय पर जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजित किये जा रहे है। इसी क्रम में आज गुरूवार को बासनी तंबोलिया, माता का थान आंगनवाडी केन्द्र में महिलाओं की सामूहिक बैठक का आयोजन किया
गया । बैठक में महिलाओं को सीवरेज प्रणाली के सही उपयोग व रखरखाव पर जानकारी देकर जागरूक किया गया। रूडिप की सामाजिक जागरूकता व जन सहभागिता इकाई से धीरेन्द्र ने जानकारी देते हुए बताया कि आर.यू.आई. डी.पी. द्वारा क्षैत्र में सीवरेज प्रणाली के सुद्र-िसजयकरण कार्य के तहत सीवर
लाईन डालकर निःषुल्क घरेलु कनेक्षन किये जा चुके है । चर्चा के दौरान महिलाओं को सीवर सिस्टम के उपयोग में सावधानियां रखने की अपील करते हुए कहा कि घर से निकलने वाले गन्दे पानी के आउटलेट पर जाली अवष्य लगायें, घर का कचरा व अपषि-ुनवजयट सीवर लाईन मे ना डालें तथा
स्वच्छ रखने में सहयोग करें । महिलाओं को जन कल्याणकारी योजनाओं व स्वच्छता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। 19 महिलाओं ने कार्यक्रम में सहभागिता निभाई ।
Published on:
22 Feb 2024 08:28 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
