
ROADWAY -हे राम ! अयोध्या के लिए नहीं मिल रहे यात्री, झोली भी खाली
जोधपुर।
राज्य सरकार ने प्रदेश के लोगों के अयोध्या में प्रभु श्रीराम के दर्शनों के लिए रोडवेज बसें शुरू करने की घोषणा की थी। इसके लिए जोरों-शोरों से गत 15 फरवरी को जोधपुर, जयपुर सहित 7 स्थानों से एक साथ रोडवेज बसें शुरू की गई। बसों के संचालन को लेकर अभी एक माह भी नहीं हुआ कि रामभक्तों का बसों से अयोध्या जाने का जोश ठण्डा पड़ता नजर आ रहा है। हाल यह है कि रोडवेज को अयोध्या के लिए शुरू की गई बसों में न तो यात्री भार मिल रहा है और न ही आय हो रही। उल्टा रोडवेज को घाटा हो रहा है। जहां जोधपुर डिपो को प्रति फेरा 45-50 हजार रुपए की आय होनी चाहिए, वहीं, औसतन आय 15-50 हजार ही हो रही है। इससे रोडवेज को 25-30 हजार रुपए का घाटा हो रहा है।उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अयोध्या में 22 जनवरी को राम लला के विराजमान होने के बाद प्रदेश के सात स्थानों से अयोध्या के लिए सीधी बस सेवा शुरू करने का ऐलान किया था।
---------
11 यात्री ही गए थे उद्घाटन फेरे में
रोडवेज के जोधपुर डिपो से अयोध्या के लिए पहली बस 15 फरवरी को रवाना हुई थी। बस रवाना होने पर यात्रियों का माला व राम नाम का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया था। उद्घाटन फेरे में भी केवल 11 यात्री ही अयोध्या गए थे।-----
लम्बी दूरी के कारण भी रुझान कम, लग्जरी बस नहीं
जोधपुर डिपो से अयोध्या के लिए 48 सीटों वाली 3/2 बस संचालित की जा रही है। जोधपुर से यह बस अयोध्या के लिए दोपहर करीब 12 बजे रवाना होती है। जो विभिन्न स्थानों से होते हुए अगले दिन दोपहर करीब 1 बजे अयोध्या पहुंचती है। वापसी में यह बस अयोध्या से रात करीब 8 बजे रवाना होती है। ऐसे में लम्बी दूरी के लिए स्लीपर, सुपर लग्जरी बस नहीं होने से भी यात्रियों का इस श्रेणी की बस में रूझान कम है। ऐसे में लोग ट्रेन को प्राथमिकता दे रहे है। जोधपुर से अयोध्या जाने वाली बस का किराया 1400 रुपए है। जोधपुर से अयोध्या की दूरी करीब 1115 किलोमीटर है और बस में लगने वाला समय करीब 25 घंटे है। इस बस में राजस्थान की सीमा तक महिला यात्रियों को किराए में 50 प्रतिशत की छूट भी दी गई है।
---
इधर अन्य रुटों पर बसें नहीं, यात्री परेशान
इधर जोधपुर डिपो से कइ रुटों पर बसों का संचालन बंद कर अयोध्या के लिए बस चालू की गई थी। कई रुटों पर बसों का संचालन बंद होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इससे निजी बसों को भी बढ़ावा मिल रहा है।-----------------------
अयोध्या के लिए यात्री भार कम मिल रहा है, परिणामस्वरूप आय भी कम हो रही है। बंद रुटों पर जल्द बसें चालू होगी, मुख्यालय को अवगत कराया है।आने वाले दिनों में यात्री भार मिलने की उम्मीद है।
मुकुनसिंह राठौड़, मुख्य प्रबंधक
रोडवेज जोधपुर
---
Published on:
04 Mar 2024 10:07 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
