जोधपुर।
फिल्म ‘पठान’ (Film PATHAN) काे लेकर विश्व हिन्दू परिषद् (VHP) की ओर से गुरुवार को चौपासनी रोड और शास्त्रीनगर में सिनेमा हॉल के बाहर विरोध प्रदर्शन कर (Protest of film PATHAAN out cinema hall) हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisaa Path by VHP out side cinema hall) का पाठ किया गया। फिल्म का प्रदर्शन बंद करने की मांग को लेकर विरोध जताया। कुछ कार्यकर्ताओं ने चौपासनी रोड वाले सिनेमा हॉल में पत्थर और झण्डियों की डंडिया फेंकी। पुलिस ने मशक्कत से स्थिति नियंत्रित की।
दरअसल, पठान फिल्म बुधवार को रिलीज की गई थी। जिसकी स्क्रीनिंग बंदक रने की मांग को लेकर विहिप के कार्यकर्ताओं ने शाम को पहले चौपासनी रोड पर सिनेमा हॉल के बाहर जमकर विरोध किया। कार्यकर्ताओं ने हॉल के बाहर ही धरना दे दिया और हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया। फिल्म का प्रदर्शन रोकने की मांग को लेकर नारेबाजी की।
कुछ कार्यकर्ताओं ने फिल्म के पोस्टर हटा दिए और जबरन हॉल में घुसने लगे, लेकिन अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) हरफूलसिंह व सहायक पुलिस आयुक्त (प्रतापगर) प्रेम धणदे के नेतृत्व में देवनगर और प्रतापनगर थाना पुलिस ने उन्हें रोक दिया। कुछ कार्यकर्ताओं ने हॉल में पत्थर भी फेंके।
विहिप की ओर से शास्त्रीनगर में मॉल में सिनेमा हॉल के बाहर भी विरोध प्रदर्शन कर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। एसीपी चक्रवतीसिंह राठौड़ के नेतृत्व में पुलिस ने कार्यकर्ताओं से समझाइश की। विरोध के बाद सभी लौट गए।