23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

पत्रिका चेंजमेकर अभियान : वार्ड स्वराज बैठक में मगरा पूंजला निवासियों ने जताई मंशा

निगम चुनाव नजदीक आने के साथ ही पार्टियों से टिकट पाने के लिए दावेदारियां जहां सामने आने लगी हैं। वहीं आमजन में भी अपने क्षेत्र का प्रतिनिधि का चुनाव करने की ललक देखी जा सकती है।

Google source verification

वीडियो : गौतम उडेलिया/जोधपुर. निगम चुनाव नजदीक आने के साथ ही पार्टियों से टिकट पाने के लिए दावेदारियां जहां सामने आने लगी हैं। वहीं आमजन में भी अपने क्षेत्र का प्रतिनिधि का चुनाव करने की ललक देखी जा सकती है। जनप्रतिनिधियों और आमजन की दूरी मिटाने और लोगों को अपना नेता खुद चुनने के लिए पत्रिका चेंजमेकर अभियान के तहत मौका प्रदान कर रही है। इसमें लोग न केवल अपनी समस्याएं और सुझाव खुलकर दे रहे हैं बल्कि नेता कैसा हो इसकी रूपरेखा तैयार कर लायक जनप्रतिनिधि का चुनाव करने के लिए प्रेरित दिख रहे हैं। इसी तरह वार्ड स्वराज बैठक मंडोर क्षेत्र के मगरा पूंजला स्थित राम तलाई पर आयोजित की गई। जहां लोगों ने अपनी बातें कुछ यूं रखीं।