
Petrol and diesel prices
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उछाल आने से जनता की जेब भभकने लग गई है। पेट्रोल 74 रुपए और डीजल 66 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया है। पिछले छह महीनों में पेट्रोल-डीजल करीब ९ रुपए महंगा हो गया है। विशेष बात यह है कि पेट्रोल के बजाय डीजल के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं। पेट्रोल और डीजल के दामों में अब महज ८ रुपए का ही अंतर रह गया है। बाजार विश्लेषकों का कहना है कि आने वाले समय में सरकार टैक्स कम नहीं करती है तो अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ेगा।
कच्चे तेल की कीमत
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत इस समय करीब ७० डॉलर प्रति बैरल हो गई है। जिसकी वजह से प्रतिदिन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे हैं। जोधपुर में सोमवार को एक लीटर पेट्रोल ७४ रुपए और डीजल ६६.०७ रुपए में बिका, जबकि छह महीने पहले एक जुलाई को यहां पेट्रोल की कीमत ६५.७० रुपए और डीजल की ५७.१२ रुपए प्रति लीटर थी।
रोज महंगा हो रहा, जनता को पता नहीं
तेल कम्पनियों इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम ने एक मई से देश के पांच शहरों उदयपुर , विशाखापट्टनम, पुदुचेरी, जमशेदपुर और चण्डीगढ़ में पेट्रोल-डीजल के दैनिक मूल्य निर्धारण की व्यवस्था लागू की थी। डेढ़ महीने बाद १६ जून को पूरे देश में यह योजना लागू कर दी गई। योजना लागू होने के बाद पूरे देश के पेट्रोल पम्पों पर प्रतिदिन रात १२ बजे तेल के दाम बदल जाते हैं। पेट्रोल-डीजल के दामों में प्रतिदिन १०-१५ पैसे की वृद्धि होने से जनता को मालूम नहीं चल पाता है। इससे पहले सरकार महीने में दो बाद पेट्रोल-डीजल के भाव तय करती थी तब जनता की निगाहें इस पर टिकी रहती थी।
डीजल केवल यहीं सस्ता, विदेश में महंगा
अर्थव्यवस्था की रीढ़ होने की वजह से भारत में हमेशा से डीजल सस्ता रहा है। पेट्रोल और डीजल के बीच १० से १२ रुपए प्रति लीटर का अंतर रहता है। इससे किसानों और माल ढोने वालों को सस्ता ईंधन मिल जाता है। इसके उलट विदेशों में पेट्रोल सस्ता है और डीजल महंगा है। पेट्रोल की डिमाण्ड केवल १० फीसदी तक होती है जबकि डीजल ४२ फीसदी तक। भारत ८० फीसदी कच्चे तेल का आयात करता है। इसमें से रिफाइन किया हुआ १७ फीसदी तेल निर्यात कर देता है यानी विदेशों में डीजल की डिमाण्ड बढऩे से भी डीजल महंगा हुआ है।
जोधपुर में कब-कितनी रही तेल की कीमतें
महीना ------पेट्रोल--------डीजल (रुपए प्रति लीटर)
१ जुलाई २०१७ ------ ६५.७० ------५७.१२ १
अगस्त २०१७ ------६७.८६ ------५९.४३ १
सितम्बर २०१७ ------ ७१.८० ------६१.०४ १
अक्टूबर २०१७ ------७३.३३ ------६२.९२ १
नवम्बर २०१७ ------ ७१.५३ ------६१.५० १
दिसम्बर २०१७ ------७१.७५ ------६२.२३ १५
जनवरी २०१८ ------७४ ------ ६६.०७
(अक्टूबर में पेट्रोल-डीजल की कीमतें अधिक होने से केंद्र सरकार ने प्रति लीटर २ रुपए एक्साइज ड्यूटी कम कर तेल को सस्ता किया था लेकिन राज्य सरकारों ने उस वक्त कुछ नहीं किया। अब राज्य सरकारों पर टैक्स कम करने का दबाव है।)
Published on:
19 Jan 2018 10:19 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
