वीडियो : गौतम उडेलिया/जोधपुर. श्री समस्त पीपा क्षत्रिय न्याति ट्रस्ट की ओर से 18वें सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन शुक्रवार को आंगणवा रोड स्थित मातुश्री फार्म हाउस में किया गया। समारोह में 29 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। सामूहिक विवाह समारोह का शुभारंभ गुरुवार को विवाह स्थल पर गणेश पूजन से किया गया। न्याति अध्यक्ष प्रकाश चावड़ा, सचिव तेजाराम राखेचा सहित समाज के लोग पूजन में शामिल हुए। शुक्रवार दोपहर 3 बजे सामूहिक बारात हनुमंत एचपी गैस से रवाना होकर अपराह्न चार बजे विवाह स्थल पर पहुंची। बारात स्वागत के बाद शाम 6 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। समापन व विदाई समारोह रात साढ़े ग्यारह बजे रखा गया है।